अमेरिकी कंपनी स्नोफ्लेक के CEO बनें श्रीधर रामास्वामी, गूगल में कर चुके हैं काम
अमेरिका स्थित क्लाउड कंप्यूटिंग-आधारित डाटा क्लाउड कंपनी स्नोफ्लेक ने श्रीधर रामास्वामी को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। स्नोफ्लेक के पूर्व CEO फ्रैंक स्लूटमैन अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए हैं, लेकिन वह बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करना जारी रखेंगे। रामास्वामी ने अपनी नियुक्ति पर कहा, "कंपनी को विकास के इस अगले अध्याय में नेतृत्व करने के लिए चुने जाने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।"
पहले यहां काम कर चुके हैं रामास्वामी
स्नोफ्लेक में शामिल होने से पहले रामास्वामी ने गूगल में 15 साल तक काम कर चुके हैं। उन्होंने गूगल के विज्ञापन व्यवसाय को 1.5 अरब डॉलर (लगभग 124 अरब रुपये) से 100 अरब डॉलर (लगभग 8,292 अरब रुपये) से अधिक तक बढ़ाने का नेतृत्व किया। उन्होंने AI सर्च इंजन नीवा के CEO के रूप में कार्य किया, जिसकी उन्होंने सह-स्थापना भी की थी। स्नोफ्लेक ने नीवा का अधिग्रहण कर लिया और 2023 में रामास्वामी स्नोफ्लेक में शामिल हो गए।
ब्राउन यूनिवर्सिटी के सदस्य हैं रामास्वामी
स्नोफ्लेक का CEO बनने से पहले रामास्वामी कंपनी में AI के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने कंपनी की AI रणनीति का नेतृत्व किया और स्नोफ्लेक कॉर्टेक्स नामक नई AI सेवा के लॉन्च में अपना योगदान दिया। रामास्वामी ने ग्रेलॉक पार्टनर्स में वेंचर पार्टनर के रूप में भी काम किया और वर्तमान में ब्राउन यूनिवर्सिटी में ट्रस्टी बोर्ड में हैं। उन्होंने बेल लैब्स, ल्यूसेंट टेक्नोलॉजीज और बेल कम्युनिकेशंस रिसर्च जैसे संस्थानों में भी काम किया है।