Page Loader
गूगल पर कई मीडिया समूहों ने किया मुकदमा, लगाया यह गंभीर आरोप
गूगल पर कई मीडिया समूहों ने मुकदमा किया है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल पर कई मीडिया समूहों ने किया मुकदमा, लगाया यह गंभीर आरोप

Feb 29, 2024
12:16 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी गूगल पर बुधवार (29 फरवरी) को यूरोप में कई मीडिया समूहों ने मुकदमा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, अल्फाबेट के गूगल पर एक्सल स्प्रिंगर और शिबस्टेड सहित 32 मीडिया समूहों ने 2.1 अरब यूरो (लगभग 188.62 अरब रुपये) का मुकदमा दायर किया है। मीडिया समूहों के तरफ से दायर मुकदमे में गूगल पर आरोप लगाया गया है कि डिजिटल विज्ञापन में कंपनी के नियमों के कारण उन्हें भारी नुकसान हुआ है।

नियामक

गूगल के विज्ञापन पर नकेल कस रहें नियामक

गूगल पर मुकदमा करने वाले मीडिया समूहों में ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, चेक गणराज्य, डेनमार्क, फिनलैंड, हंगरी, लक्ज़मबर्ग, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, स्पेन और स्वीडन के प्रकाशक शामिल हैं। इन मीडिया समूहों ने ऐसे समय में यह कदम उठाया है, जब गूगल का मुख्य विज्ञापन व्यवसाय जेनरेटिव AI चैट से अस्तित्व के खतरे का सामना कर रहा है। इस मामले पर गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी मुकदमे का विरोध करती है।

बयान

वकील ने क्या कहा?

मीडिया समूहों के वकील गेराडिन पार्टनर्स और स्टेक द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, "इसमें शामिल मीडिया कंपनियों को कम प्रतिस्पर्धी बाजार के कारण नुकसान हुआ है, जो गूगल के लापरवाही का सीधा परिणाम है।" गूगल ने पिछले साल कहा था कि वह अपने विज्ञापन तकनीक व्यवसाय के खिलाफ यूरोपीय संघ (UN) के अविश्वास के आरोपों से असहमत है, जहां वह खरीद और बिक्री दोनों पक्ष में शामिल है।