LOADING...
गूगल मैप में आया ग्लांसएबल डायरेक्शन फीचर, यूजर्स को नहीं भटकने देगा रास्ता
गूगल मैप में ग्लांसएबल डायरेक्शन फीचर मिला है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल मैप में आया ग्लांसएबल डायरेक्शन फीचर, यूजर्स को नहीं भटकने देगा रास्ता

Feb 28, 2024
12:09 pm

क्या है खबर?

गूगल यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गूगल मैप्स में लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ रही है। कंपनी ने अब अपने सभी यूजर्स के लिए ग्लांसएबल डायरेक्शन फीचर रोल आउट कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स यात्रा के दौरान पहले से भी बेहतर तरीके से दिशाओं पर ध्यान दे सकेंगें। इस फीचर के लिए यूजर्स अपने प्रोफाइल आइकन के नीचे नेविगेशन सेटिंग्स में टॉगल मिलेगा, जिससे उनकी यात्रा सुरक्षित और बाधा-मुक्त हो जाएगी।

खासियत

ग्लांसएबल डायरेक्शन फीचर की खासियत

यह फीचर गूगल मैप्स में यूजर्स को वास्तविक समय में दिशाओं सहित अन्य आवश्यक जानकारी सीधे लॉक स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है, जिससे यूजर को अपडेट के लिए हर बार अपने फोन को अनलॉक नहीं करना पड़ता। यदि आप चलते समय, कार चलाते समय या बाइक चलाते समय दिशा से भटक जाते हैं तो मैप्स इस फीचर के कारण अपने आप से बदल देता है और उसी हिसाब से रुट प्रीव्यू को भी अपडेट कर देता है।

उपयोग

कैसे करें इस फीचर का उपयोग?

इस फीचर का उपयोग करने के लिए गूगल मैप ऐप ओपन करें और स्क्रीन के ऊपर ही हिस्से में दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप करें। इसके बाद सेटिंग्स पर टैप करके नेविगेशन सेटिंग्स में जाएं और नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर आपको मैप डिस्प्ले सेक्शन दिखेगा। इसी सेक्शन में ग्लांसएबल डायरेक्शन फीचर दिखेगा। कंपनी धीरे-धीरे इस फीचर को अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है।