Page Loader
ऐपल रोबोटिक्स प्रोजेक्ट पर कर रही काम, बनाएगी मोबाइल रोबोट
ऐपल नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल रोबोटिक्स प्रोजेक्ट पर कर रही काम, बनाएगी मोबाइल रोबोट

Apr 04, 2024
12:58 pm

क्या है खबर?

ऐपल अपने इलेक्ट्रिक कार प्रोजेक्ट को बंद करने के बाद अब एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, ऐपल अभी भी अगले क्रांतिकारी उत्पाद की तलाश में है। कंपनी जिन क्षेत्रों की खोज कर रही है उनमें से एक व्यक्तिगत रोबोटिक्स है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने पहले ही एक मोबाइल रोबोट पर काम करना शुरू कर दिया है, जो यूजर्स को उनके घर के आसपास फॉलो कर सकता है।

योजना

क्या है कंपनी की योजना?

टेक दिग्गज कंपनी का लक्ष्य एक ऐसी मशीन बनाना है, जो यूजर के सिर की हरकतों की नकल कर सके और किसी एक व्यक्ति पर लॉक हो सके। इन रोबोटों को अपने आप चलने में सक्षम माना जाता है, इसलिए कंपनी नेविगेशन के लिए एल्गोरिदम के उपयोग पर विचार कर रही है। ऐपल का होम डिवाइस समूह इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है और EV प्रोजेक्ट में काम करने वाले एक इंजीनियर भी टीम में शामिल हो गया है।

परेशानी

कीमत को लेकर चिंतित है ऐपल

ऐपल का यह प्रोजेक्ट अभी शुरुआती चरण में है, लेकिन कंपनी इस बात को लेकर चिंतित है कि क्या लोग उसके मोबाइल रोबोट के लिए ज्यादा पैसे खर्च करेंगे। यही वजह है कि ऐपल के अधिकारी अभी भी इस बात पर सहमत नहीं हो पा रहे हैं कि कंपनी को इस प्रोजेक्ट पर काम करना जारी रखना चाहिए या नहीं। कंपनी इलेक्ट्रिक कार की तरह इस प्रोजेक्ट को भी बंद कर सकती है।