सभी कंपनियों के फोन्स में मिलेगा खास एंड्रॉयड 12 फीचर, गूगल ने दी जानकारी
सर्च इंजन कंपनी गूगल ने कन्फर्म किया है कि एंड्रॉयड 12 का कूल डायनमिक कलर थीमिंग सिस्टम जल्द अन्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में भी मिलेगा। अभी यह फीचर केवल गूगल पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन्स में मिल रहा है। कंपनी एंड्रॉयड 12 को 'मैटीरियल यू' इंटरफेस के साथ लेकर आई थी, जिसमें कई कस्टमाइजेशन ऑप्शंस मिलते हैं। डायनमिक थीमिंग सिस्टम के साथ वॉलपेपर से कलर्स चुनकर उसके शेड्स में सिस्टम और ऐप UI एलिमेंट्स देखे जा सकते हैं।
अलग-अलग हिस्सों में दिखता है कलर चेंज
मैटीरियल यू थीम को सपोर्ट करने वाली सभी ऐप्स और ऑपरेटिंग सिस्टम के अन्य हिस्सों में डायनमिक कलर थीमिंग सिस्टम से जुड़े कलर्स दिखते हैं। यानी कि वॉलपेपर से चुने गए कलर्स के शेड में सेटिंग्स, आइकन्स, क्विक सेटिंग्स टाइल्स और अन्य ऐप्स का इंटरफेस दिखने लगता है। गूगल नए फीचर्स पहले अपने पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए रोलआउट करती है और यह फीचर भी अब तक केवल पिक्सल यूजर्स को मिल रहा है।
दूसरी कंपनियों के फोन में मिलेगा एंड्रॉयड 12 फीचर
गूगल ने घोषणा की है कि सैमसंग, वनप्लस, ओप्पो, वीवो, रियलमी, शाओमी और टेक्नो जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स में भी एंड्रॉयड 12 का यह फीचर शामिल किया जाएगा। इन डिवाइसेज को एंड्रॉयड 12 अपडेट मिलने के साथ ही यूजर्स गूगल का मैटीरियल यू डिजाइन इस्तेमाल कर सकेंगे। जिन यूजर्स को एंड्रॉयड 12 मिल चुका है, उन्हें भी नए अपडेट के साथ फीचर मिलने लगेगा। हालांकि, सैमसंग और शाओमी अपने डिवाइसेज में इस फीचर का कस्टमाइज्ड वर्जन लेकर आ रही हैं।
अपने हिसाब से बदलाव करेंगी कंपनियां
स्मार्टफोन कंपनियां अपने डिवाइसेज में एंड्रॉयड का कस्टमाइज्ड वर्जन देती हैं, जिन्हें MIUI, कलरOS और वनUI जैसे नामों के साथ रिलीज किया जाता है। ये कंपनियां नए फीचर को भी अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में देने से पहले कुछ कस्टमाइजेशंस और बदलाव कर सकती हैं। यानी कि अलग-अलग कंपनियों के फोन्स में यह फीचर अलग तरह से दिखाई देगा और नया फील देगा। अच्छी बात यह है कि सभी कंपनियां इस फीचर को अपना रही हैं।
अगले कुछ सप्ताह में मिलेगा अपडेट
ब्लॉग पोस्ट में एंड्रॉयड के प्रोडक्ट मैनेजर रोहन शाह ने लिखा, "एंड्रॉयड 12 का अपडेट अगले कुछ महीनों में ढेरों डिवाइसेज तक पहुंचेगा और स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर्स हमारे साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उनकी कोशिश की-डिजाइन APIs की मदद से डायनमिक कलर फीचर देने की है और डिवेलपर्स और यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए कंपनियां एंड्रॉयड इकोसिस्टम को बेहतर बना रही हैं।" गूगल पिक्सल फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स पहले ही इस फीचर को आजमा सकते हैं।
एंड्रॉयड 13 डिवेलपर प्रिव्यू हुआ लॉन्च
बेशक सभी स्मार्टफोन्स को अभी एंड्रॉयड 12 का अपडेट ना मिला हो लेकिन गूगल की ओर से हर साल की तरह नए वर्जन की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। गूगल ने अपने नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन एंड्रॉयड 13 का पहला डिवेलपर प्रिव्यू लॉन्च कर दिया है। गूगल के एंड्रॉयड 13 सॉफ्टवेयर वर्जन में बेहतर थीमिंग ऑप्शन, नए प्राइवेसी फीचर्स, बेहतर लैंग्वेज कंट्रोल्स और ऐप परमिशंस पर पूरा नियंत्रण दिया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
दुनिया में इस्तेमाल होने वाले कुल स्मार्टफोन्स में से करीब 88 प्रतिशत एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। दो अरब से ज्यादा स्मार्ट डिवाइसेज इसपर काम कर रही हैं और यह लाइनक्स कर्नेल पर आधारित है।