Page Loader
दुनिया का पहला गेमिंग-सेंट्रिक मोबाइल ब्राउजर ओपेरा GX लॉन्च हुआ, इसलिए है खास

दुनिया का पहला गेमिंग-सेंट्रिक मोबाइल ब्राउजर ओपेरा GX लॉन्च हुआ, इसलिए है खास

May 21, 2021
10:12 pm

क्या है खबर?

लोकप्रिय ब्राउजर ओपेरा की ओर से नया ओपेरा GX मोबाइल ब्राउजर लॉन्च किया गया है, जिसे दुनिया का पहला गेमिंग सेंट्रिक मोबाइल ब्राउजर कहा जा रहा है। नया ब्राउजर दरअसल ओपेरा के गेमिंग ब्राउजर डेस्कटॉप वर्जन का ही एक्सटेंशन है। इसकी मदद से यूजर्स बेहतर ढंग से गेमिंग से जुड़ी सर्च कर पाएंगे क्योंकि इसमें कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं कि ओपेरा GX मोबाइल ब्राउजर कैसे काम करेगा और किन फीचर्स की वजह से खास है।

ब्राउजर

ब्राउजर में मिलेंगे गेमिंग से जुड़े अपडेट्स

यूजर्स को ब्राउजिंग स्पेस में GX कॉर्नर दिया गया है, जहां लेटेस्ट गेमिंग न्यूज और अपडेट्स मिलते रहेंगे। इस तरह अपने पसंदीदा गेम के बारे में गेमर्स आसानी से जानकारी जुटा सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स के पास पेड गेम्स पर डील्स और ऑफर्स पाने का खास विकल्प भी मिलेगा और खास लिंक्स दिखाए जाएंगे। इस ब्राउजर में मिनिमल डिजाइन के साथ कई गेमिंग एलिमेंट्स शामिल किए गए हैं, जो गेमिंग गियर से इन्स्पायर्ड हैं।

थीम्स

मिलते हैं चार थीम्स में से चुनने के विकल्प

ब्राउजर को यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं और उन्हें चार थीम्स में से चुनने के विकल्प मिलते हैं। यूजर्स GX क्लासिक, अल्ट्रा वॉयलेट, पर्पल हेज और वाइट वुल्फ थीम्स में से चुन सकते हैं। ब्राउजिंग के दौरान गेमप्ले वाला फील देने के लिए इसमें एक फास्ट ऐक्शन बटन (FAB) दिया गया है, जो इंटरैक्टिव यूजेस के दौरान हैप्टिक फीडबैक मिलता है। बेहतर ऐक्सेसिबिलिटी वाले इस मोड के अलावा स्टैंडर्ड नेविगेशन मोड भी दिया गया है।

फीचर्स

दिया गया है खास फ्लो फीचर

ओपेरा GX मोबाइल में एक फ्लो फीचर भी दिया गया है, जिसकी मदद से आसानी से QR कोड स्कैन कर कर ब्राउजर को इसके वेब काउंटरपार्ट से सिंक किया जा सकेगा। यह फीचर एनक्रिप्टेड है और इसके साथ एक 'चैट जैसा स्पेस' यूजर्स को मिलेगा, जिससे यूजर्स फाइल्स, लिंक्स, यूट्यूब वीडियोज, फोटोज और पर्सनल नोट्स आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे। एकस्ट्रा फीचर्स की बात करें तो इसमें बिल्ट-इन ऐड ब्लॉकर और क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग से जुड़ा प्रोटेक्शन दिया गया है।

डाउनलोड

अभी हो रही पब्लिक बीटा वर्जन की टेस्टिंग

ओपेरा GX मोबाइल पब्लिक बीटा के तौर पर उपलब्ध है और इसकी शुरुआती टेस्टिंग की जा रही है। कंपनी नया ब्राउजर एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर लेकर आई है। यूजर्स की ओर से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर इसमें सुधार किए जाएंगे और नए फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा ओपेरा इसमें मौजूद बग्स फिक्स करने का काम भी कर रही है। अगले कुछ सप्ताह में यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।