
गूगल क्रोम यूजर्स पर हो सकता है साइबर हमला, सरकार ने जारी किया गया अलर्ट
क्या है खबर?
गूगल क्रोम दुनिया के कुछ सबसे लोकप्रिय वेब ब्राउजर में से एक है। इस वेब ब्राउजर में हाल ही में सुरक्षा खामियां पाई गई हैं, जो यूजर्स को साइबर हमलों का शिकार बना सकती हैं।
हैकर्स इन खामियों का फायदा उठाकर यूजर्स के डेस्कटॉप को रिमोटली कंट्रोल कर सकते हैं और उनसे धोखाधड़ी कर सकते हैं।
खतरे के मद्देनजर भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल (CERT-In) ने गूगल क्रोम ब्राउजर का उपयोग करने वाले डेस्कटॉप यूजर्स को अलर्ट जारी किया है।
खतरा
इन यूजर्स को है खतरा
साइबर सुरक्षा एजेंसी ने खुलासा किया है कि यह कमजोरियां 130.0.6723.116 और 130.0.6723.116/.117 से पहले के गूगल क्रोम वर्जन में पाई गई हैं, जो विंडोज, मैक और लिनक्स प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को प्रभावित कर रही हैं।
CERT-In ने चेतावनी दी है कि इन कमियों की वजह से हमलावर क्रोम की कमजोरियों का फायदा उठा सकते हैं, जिससे संवेदनशील डाटा तक पहुंच सकते हैं और ब्राउजर में अस्थिरता जैसी समस्याएं पैदा कर सकते हैं।
सुरक्षित
कैसे रहें सुरक्षित?
किसी भी अजनबी सोर्स से आए लिंक पर क्लिक न करें और अज्ञात अटैचमेंट्स डाउनलोड करने से बचें।
गूगल क्रोम के ऑटोमेटिक अपडेट को हमेशा ऑन रखें, ताकि सुरक्षा पैच्स समय रहते मिल सकें और साइबर हमलों का खतरा कम हो सके।
केवल भरोसेमंद और आवश्यक एक्सटेंशन ही ब्राउजर में जोड़ें और अनावश्यक एक्सटेंशन को हटा दें।
अपने पासवर्ड को नियमित रूप से बदलते रहें, ताकि आपकी सुरक्षा बनी रहे।