गूगल क्रोम ब्राउजर के लिए नए शॉर्टकट पर कर रही काम
गूगल कथित तौर पर अपने क्रोम वेब ब्राउजर के लिए एक नए शॉर्टकट पर काम कर रही है। एंड्रॉयड पुलिस के मुताबिक, आने वाला शॉर्टकट एक माउस इनपुट हो सकता है। इसके मदद से यूजर्स माउस पर डबल क्लिक करके एक्टिव टैब को आसानी से बंद कर सकेंगे। टेक दिग्गज कंपनी फिलहाल इस शॉर्टकट पर काम कर रही है और भविष्य की अपडेट में इसे यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
वर्तमान में ऐसे बंद करते हैं सक्रिय टैब
क्रोम पर यूजर्स को सक्रिय टैब बंद करने के लिए वर्तमान में CTRL+W शॉर्टकट का उपयोग करना पड़ता है। इसके अतिरिक्त, यूजर्स क्रोम पर सक्रिय टैब को बंद करने के लिए टैब के बगल में स्थित क्रॉस बटन पर भी क्लिक कर सकते हैं। इससे अलग गूगल क्रोम ब्राउजर यूजर्स के लिए जल्द एनर्जी सेवर एंड मेमोरी सेवर मोड रोल आउट कर सकती है। इस फीचर की मदद से यूजर्स ब्राउजिंग के दौरान लैपटॉप की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकेंगे।