Page Loader
जेमिनी में जल्द मिलेंगे नए फीचर्स, बोलकर कर सकेंगे व्हाट्सऐप पर कॉल 
जेमिनी में जल्द मिलेंगे नए फीचर्स (तस्वीर: गूगल)

जेमिनी में जल्द मिलेंगे नए फीचर्स, बोलकर कर सकेंगे व्हाट्सऐप पर कॉल 

Aug 28, 2024
09:58 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी गूगल अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट जेमिनी को अलग अलग ऐप्स में जोड़कर यूजर्स के उपयोग को और आसान बनाना चाह रही है। रिपोर्ट के अनुसार, नए फीचर के साथ जेमिनी व्हाट्सऐप सहित कई अन्य लोकप्रिय ऐप्स में आने वाले दिनों में मिल सकते हैं। हाल ही में व्हाट्सऐप, गूगल मैसेज और एंड्रॉयड सिस्टम नोटिफिकेशन के लिए नए जेमिनी एक्सटेंशन देखे हैं। यह फीचर हमारे स्मार्टफोन के साथ बातचीत करने के तरीके को बदल सकता है।

फीचर

व्हाट्सऐप के साथ इस तरह उपयोगी होगा फीचर 

जेमिनी के व्हाट्सऐप एक्सटेंशन का उपयोग करके आप केवल जेमिनी से बात करके व्हाट्सऐप पर मैसेज भेज सकते हैं, आने वाले संदेशों को पढ़ सकते हैं और कॉल भी कर सकते हैं। यह आपकी बातचीत को अधिक सुविधाजनक और हाथों से मुक्त बना सकता है। जेमिनी में गूगल मैसेज एक्सटेंशन भी मिलेगा, जो आपको अपने फोन को मैन्युअल रूप से संभाले बिना गूगल मैसेज का उपयोग करके मैसेज को पढ़ने और उनका जवाब देने देगा।

फीचर

नोटिफिकेशन के लिए मिलेगा एक्सटेंशन

जेमिनी में मिलने वाले नए फीचर्स में नोटिफिकेशन एक्सटेंशन सबसे खास है। यह एक्सटेंशन उन नोटिफिकेशन को सारांशित और कैटेगरी में बांट सकता है, जिन्हें आप देख नहीं सके थे। यह किसी भी नोटिफिकेशन को महत्वता के आधार पर प्राथमिकता भी दे सकता है। उदाहरण के लिए, अगर आपकी मां कॉल करती है, तो जेमिनी एक नोटिफिकेशन अलर्ट ट्रिगर कर सकता है। हालांकि, किसी और का सामान्य कॉल होने पर ऐसा नहीं होगा।