
ग्रोक AI का मुफ्त में उपयोग कर सकेंगे एक्स यूजर्स, कंपनी कर रही परीक्षण
क्या है खबर?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने अब तक अपने AI चैटबॉट 'ग्रोक' को केवल प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया था, लेकिन अब वह इसे मुफ्त यूजर्स के लिए खोलने की योजना बना रही है।
पिछले हफ्ते एक्स के कुछ यूजर्स ने ग्रोक के मुफ्त वर्जन के बारे में पोस्ट किया, जो कुछ जगहों पर उपलब्ध है।
टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, एक्स न्यूजीलैंड में मुफ्त यूजर्स के लिए ग्रोक की पहुंच का परीक्षण कर रही है।
सीमा
काफी सीमित है इसका मुफ्त उपयोग
एक्स पर ग्रोक का मुफ्त उपयोग अब सीमित है। यूजर्स को प्रति 2 घंटे में 10 क्वेरी (ग्रोक-2 मॉडल) या 20 क्वेरी (ग्रोक-2 मिनी मॉडल) करने की अनुमति है। इसके अलावा, दिन में 3 इमेज प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
इसका मुफ्त उपयोग करने के लिए अकाउंट कम से कम 7 दिन पुराना होना चाहिए और फोन नंबर जुड़ा होना चाहिए।
xAI ने अगस्त में ग्रोक-2 मॉडल को इमेज जनरेशन और समझने की क्षमता के साथ लॉन्च किया था।
संख्या
यूजर्स की संख्या बढ़ाने में मिलेगी मदद
ग्रोक की सुविधाएं अभी तक केवल प्रीमियम और प्रीमियम+ यूजर्स के लिए उपलब्ध थीं।
ग्रोक को मुफ्त यूजर्स के लिए उपलब्ध कराकर xAI अपने उत्पादों के लिए बड़ा यूजर बेस और तेज फीडबैक चक्र हासिल करने की कोशिश कर रही है।
इसका उद्देश्य ChatGPT, क्लाउड और जेमिनी जैसे अन्य बाजार के मॉडलों के साथ बेहतर प्रतिस्पर्धा करना है। यह कदम xAI को अपने AI चैटबॉट को और प्रभावी बनाने में मदद कर सकता है।