गूगल ने वर्कस्पेस ऐप्स को दिया नया लुक, डॉक्स और ड्राइव आदि में जोड़े नए फीचर्स
गूगल अपने ब्राउजर क्रोम से लेकर कई ऐप्स और सॉफ्टवेयर में बड़े बदलाव कर रही है। आने वाले कुछ हफ्तों में गूगल ड्राइव, डॉक्स, शीट्स और स्लाइड्स के डिजाइन को रीफ्रेश करने की योजना बना रही है। जीमेल में भी हाल ही में गूगल ने नया डिजाइन दिया है। गूगल ने टूलबार और कमेंट्स में गहरा रंग जोड़ दिया है, जिससे सफेद ब्रैकग्राउंड के मुकाबले चीजें बेहतर तरीके से दिख सकें।
शेयर बटन जोड़ने पर गूगल का जोर
द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल कई ऐप्स में शेयर बटन जोड़ने पर जोर दे रही है और इनका डिजाइन पहले के मुकाबले ज्यादा गोल है। गूगल थर्ड पार्टी स्मार्ट चिप्स पर भी काम कर रही है। इस फीचर के जरिये गूगल के किसी प्रोडक्ट पर काम करते हुए यूजर्स किसी थर्ड पार्टी ऐप को भी शामिल कर पाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने अपने प्रोडक्ट्स के लिए खुद के नए स्मार्ट चिप्स जारी किये हैं।
स्मार्ट चिप्स जारी कर रही गूगल
गूगल ने स्टॉपवॉच इमोजी, वोटिंग कैलेंडर इनविटेशन और शीट्स में एक उपयोगी डेट शॉर्टकट चिप के साथ-साथ डॉक्स के लिए अपने खुद के नए स्मार्ट चिप्स जारी किये हैं। इसके अलावा गूगल ने एंड्रॉयड, क्रोमबुक और वीयर OS के लिए नए फीचर्स की भी घोषणा की है। इन फीचर्स में क्रोमबुक के लिए फास्ट पेयर सपोर्ट, स्मार्टफोन के लिए गूगल कीप शॉर्टकट और वीयर OS के लिए एक्सेसिबिलिटी मोड शामिल हैं।
क्रोमबुक के लिए नए फीचर
फास्ट पेयर सपोर्ट फीचर के साथ यूजर्स सिर्फ एक टैप से नए ब्लूटूथ हेडफोन को क्रोमबुक से कनेक्ट कर सकेंगे। अगर एंड्रॉयड फोन के साथ हेडफोन पहले से सेट है तो क्रोमबुक अपने आप उससे भी कनेक्ट हो जाएगा। गूगल कीप सिंगल नोट विजेट जारी करने की भी योजना बना रही है, जो यूजर्स को अपने नोट्स को जल्दी से मैनेज करने और उनकी होम स्क्रीन से टू-डू लिस्ट को चेक करने में मदद करेगी।
वीयर OS के लिए नए फीचर
गूगल कीप यूजर्स के वॉच फेस पर एक साधारण टैप के साथ नोट्स और टू-डू लिस्ट बनाने के लिए दो नए शॉर्टकट भी पेश करेगी। विजेट स्मार्टवॉच के साथ कोऑर्डिनेट करते समय रिमाइंडर्स और कीप ऐप से नोट्स में जोड़े गए चित्र प्रदर्शित करेगा। वीयर OS को दो नए साउंड और डिस्प्ले मोड मिल रहे हैं। यह फीचर स्प्लिट-ऑडियो के कारण होने वाले भ्रम को सीमित करने में मदद करेगा।