व्हाट्सऐप अकाउंट को चोरी कर सकते हैं जालसाज, सुरक्षा के लिए इन बातों का रखें ध्यान
साइबर जालसाज किसी साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए कई बार किसी व्हाट्सऐप यूजर का अकाउंट हैक कर लेते हैं या उसे चोरी कर लेते हैं। व्हाट्सऐप अकाउंट को चोरी करने के लिए जालसाज सिम स्वैपिंग, फिशिंग स्कैम, मालवेयर अटैक या असुरक्षित वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग करते हैं। हालांकि, कुछ विशेष बातों का ध्यान रखकर आप अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं या हैक होने के बाद उसे रिस्टोर कर सकते हैं।
अकाउंट हैक होने से कैसे बचाएं?
व्हाट्सऐप अकाउंट को हैक होने या चोरी होने से बचाने के लिए कभी भी किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। अपने फोन में कोई भी ऐप हमेशा विश्वसनीय ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें, क्योंकि अनजान ऐप को डाउनलोड करने से मालवेयर अटैक का खतरा होता है। कभी भी किसी असुरक्षित वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट ना करें इससे हैकर आपका डिवाइस पर नियंत्रण पा सकता है। सिम कार्ड गायब होने पर तत्काल ऑपरेटर से बात कर उसे डीएक्टिवेट करें।
अकाउंट हैक होने पर क्या करें?
व्हाट्सऐप अकाउंट हैक होने पर तत्काल उसे अपने डिवाइस में फिर से लॉगिन करें। अकाउंट दोबारा लॉगिन होते ही अन्य सभी डिवाइस से अपने आप लॉग आउट हो जाएगा। अगर आपके जानने वालों को हैक किए गए अकाउंट से मैसेज मिल रहा तो उन्हें जवाब नहीं देने के लिए तत्काल सतर्क करें। अगर आप चाह कर भी अकाउंट को दोबारा एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं तो तत्काल व्हाट्सऐप को सूचित करें और साइबर अपराध सेल में भी शिकायत करें।