गूगल मैप्स पर खोज सकेंगे एथर के फास्ट चार्जिंग स्टेशन, लाइव अपडेट भी मिलेगा
एथर एनर्जी के फास्ट चार्जिंग स्टेशनों को खोजना अब आसान हो गया है। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन को गूगल मैप पर मिनटों में अपने नजदीकी EV चार्जिंग स्टेशन का पता चल जाएगा। इसके तहत EV मालिक कंपनी के आधिकारिक भारतीय EV चार्जिंग कनेक्टर स्टैंडर्ड- लाइट इलेक्ट्रिक कंबाइंड चार्जिंग सिस्टम (LECCS) का उपयोग कर सकेंगे। इसके लिए कंपनी ने गूगल के साथ साझेदारी की है। एथर ग्रिड कंपनी का फास्ट चार्जिंग नेटवर्क है, जिसमें LECCS पोर्ट का उपयोग किया गया है।
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन चालकों को होंगे ये फायदे
इस साझेदारी से एथर फास्ट-चार्जिंग स्टेशन और एथर ग्रिड का लाइव स्टेटस अपडेट अब गूगल मैप पर उपलब्ध होगा। नया चार्जर लगाए जाने पर वह भी मैप पर लिस्ट हो जाएगा। LECCS को आधिकारिक तौर पर प्लग-टाइप के रूप में मान्यता दी गई है। ऐसे में यूजर्स इसे मैप पर अपने डिफॉल्ट कनेक्टर या प्लग-टाइप के रूप में सेट कर सकते हैं। गूगल मैप पर 'EV चार्जर नीयर मी' या 'चार्जिंग स्टेशन' खोजने पर LECCS वाले चार्जर दिखाई देंगे।
एथर ने स्थापित कि 1,900 से ज्यादा फास्ट चार्जर
एथर एनर्जी एकमात्र इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता है, जो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में गूगल मैप की सुविधा प्रदान करती है। यह सुविधा एथर स्टैक सॉफ्टवेयर में मिलती है। यह लाइव ट्रैफिक के साथ-साथ मैप के माध्यम से दिशा-निर्देश दिखा सकता है। दूसरी तरफ कंपनी ने अब तक 1,973 फास्ट चार्जर स्थापित कर दिए हैं और लगातार अपने चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार पर काम कर रही है। इसमें स्वीदेशी तौर पर विकसित LECCS का उपयोग किया गया है।