एंड्रॉयड यूजर्स को इस मालवेयर से है बड़ा खतरा, चोरी कर रहा संवेदनशील डाटा
साइबर जालसाज यूजर्स के स्मार्टफोन और कंप्यूटर से डाटा चुराने के लिए लगातार नए-नए तरीके अपना रहें। हाल के दिनों में ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं, जहां जालसाज मैमोंट नामक एक मालवेयर का उपयोग करके यूजर्स की महत्वपूर्ण जानकारी को चुरा रहे हैं। यह मालवेयर यूजर्स के सिस्टम में जाकर उनके बैंक अकाउंट के विवरण और OTP जैसे संवेदनशील डाटा को चोरी कर सकता है। आप कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख ऐसे हमलों से सुरक्षित रह सकते हैं।
क्रोम जैसा दिखता है इस मालवेयर का आइकन
साइबर सिक्योरिटी फर्म, G डाटा के अनुसार, मैमोंट मालवेयर गूगल क्रोम वेब ब्राउजर की नकल करता है और अन्य चीजों के अलावा आपके बैंकिंग विवरण तक पहुंचने का प्रयास करता है। इसका आइकन भी काफी हद तक क्रोम ब्राउजर से मिलता जुलता है, इसलिए जब कोई इसे गलती से अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर लेता है तो यह क्रोम ब्राउजर के समान ही नजर आता है। इस मालवेयर को फिलहाल केवल एंड्रॉयड डिवाइस में ही देखा गया है।
इस मालवेयर से कैसे रहें सुरक्षित?
इस मालवेयर से सुरक्षित रहने के लिए कभी भी क्रोम ब्राउजर को हमेशा गूगल की आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करके कोई ऐप इंस्टॉल ना करें यह मालवेयर हो सकता है और आपका डाटा चोरी कर सकता है। समय-समय पर अपने डिवाइस के सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहें और वायरस के बारे में जानने के लिए डिवाइस को स्कैन भी करते रहें। अपने डिवाइस को समय-समय पर रीस्टार्ट भी करते रहें।