प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बाद सुंदर पिचई ने की 'डिजिटल इंडिया' की सराहना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिका यात्रा पर टेक कंपनियों के CEO के साथ गोलमेज बैठक की, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और सेमीकंडक्टर पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद, गूगल के CEO सुंदर पिचई ने भारत के डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ाने के लिए मोदी की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। उन्होंने वैश्विक स्तर पर टेक सेक्टर में भारत की बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डाला और बताया कि गूगल मोदी के दृष्टिकोण के साथ कैसे जुड़ रही है।
प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद क्या बोले पिचई?
बैठक को लेकर बोलते हुए पिचाई ने कहा, "प्रधानमंत्री भारत को बदलने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। यह डिजिटल इंडिया का विजन है। उन्होंने हमें भारत में निर्माण और भारत में डिजाइन जारी रखने के लिए प्रेरित किया। हमें अब अपने पॉक्सल फोन भारत में निर्मित करने पर गर्व है।" AI के मुद्दे को लेकर पिचाई ने कहा, "वह वास्तव में इस बारे में सोच रहे हैं कि AI किस तरह से भारत को बदल सकता है।"
पिचई और क्या बोले?
पिचाई ने मोदी के दृष्टिकोण को समझाया और कहा, "वह भारत के बुनियादी ढांचे के बारे में भी सोच रहे हैं। चाहे वह डाटा सेंटर हो, बिजली हो, ऊर्जा हो और यह सुनिश्चित करने के लिए निवेश करना हो कि भारत बदलाव कर सके।" गूगल के CEO ने भारत के साथ कंपनी के सहयोग पर गर्व व्यक्त किया और कहा, "हम भारत में AI में मजबूती से निवेश कर रहे हैं और हम और अधिक करने के लिए तत्पर हैं।"
इस बैठक में कौन-कौन था शामिल?
न्यूयॉर्क में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) द्वारा आयोजित इस बैठक में तकनीक जगत की प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें एडोब के CEO शांतनु नारायण, IBM के अरविंद कृष्णा और AMD की लिसा सु समेत कुल 15 CEO शामिल थे।