गूगल नहीं खरीद पाएगी साइबर सुरक्षा कंपनी विज, जानिए क्यों
गूगल अमेरिकी क्लाउड साइबर सिक्योरिटी स्टार्टअप 'विज' को खरीदने की योजना बना रही थी। हालांकि, विज गूगल के साथ होने वाले 23 अरब डॉलर (लगभग 1,922 अरब रुपये) के सौदे से पीछे हट गई है। यह गूगल का अब तक का सबसे बड़ा सौदा होता। इस सौदे के विफल होने को इंडेक्स वेंचर्स, इनसाइट पार्टनर्स, लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स, सिकोइया और विज में हिस्सेदारी रखने वाली अन्य फर्मों के लिए निराशा के रूप में देखा जा रहा है।
IPO पर ध्यान देगी कंपनी
रिपोर्ट के अनुसार, गूगल के साथ सौदे से पीछे हटकर विज अपने IPO और 1 अरब डॉलर (लगभग 83 अरब रुपये) के वार्षिक आवर्ती राजस्व पर ध्यान आकर्षित करेगी। कंपनी के मामलों से परिचित एक व्यक्ति ने सौदे से अलग होने के निर्णय के पीछे की वजह को एंटीट्रस्ट और निवेशक चिंताओं का हवाला दिया है। अभी तक गूगल की तरफ से इस सौदे से जुड़ी अपडेट को लेकर आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है।
पहले से जताई जा रही थी ऐसी संभावना
इस संभावित सौदे की सूचना आने के बाद से ही जानकारों द्वारा कहा जा रहा था कि सौदे के सफल होने की संभावना काफी कम है। न्यूयॉर्क टाइम्स के एक रिपोर्ट में बताया गया था कि यह सौदा विफल हो सकता है क्योंकि इससे अमेरिकी नियामकों के उल्लंघन हो सकता है। पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि गूगल एक ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी हबस्पॉट का भी अधिग्रहण करने के बारे में सोच रही है।