Page Loader
गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट ने की उम्मीद से ज्यादा कमाई, इतना दर्ज हुआ राजस्व
गूगल की विज्ञापन से जबरदस्त कमाई (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट ने की उम्मीद से ज्यादा कमाई, इतना दर्ज हुआ राजस्व

Jul 24, 2024
03:45 pm

क्या है खबर?

गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट ने दूसरी तिमाही के लिए उम्मीद से बेहतर राजस्व और लाभ की रिपोर्ट की है। कंपनी के राजस्व और लाभ में बढ़त के लिए मुख्य रूप से डिजिटल विज्ञापन बिक्री में उछाल और इसकी क्लाउड कंप्यूटिंग सेवाओं की मजबूत मांग को कारण माना जा रहा है। हालांकि, कंपनी ने यह भी कहा है कि भले ही दूसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर सुधार हुआ, लेकिन शेष वर्ष में उसके खर्चे में वृद्धि होगी।

कमाई

कितनी हुई कंपनी की कमाई?

अल्फाबेट के राजस्व का प्रमुख स्रोत, विज्ञापन बिक्री 11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.6 अरब डॉलर (लगभग 5,407 अरब रुपये) हो गई है। दूसरी तिमाही में कंपनी की कमाई में 28.6 प्रतिशत, 23.6 अरब डॉलर (लगभग 1,975 अरब रुपये) की वृद्धि दर्ज की गई। अल्फाबेट के शेयरों में शुरुआत में करीब 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आई। इसके बावजूद इस साल शेयरों में 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई।

कुल राजस्व

इतना हुआ कुल राजस्व 

आंकड़ों के अनुसार, अल्फाबेट का कुल राजस्व 14 प्रतिशत बढ़कर 84.74 अरब डॉलर (लगभग 7,344 अरब रुपये) हो गया, जो विश्लेषकों के 84.19 अरब डॉलर के अनुमान से अधिक है। यूट्यूब डिवीजन ने भी विज्ञापन बिक्री में 13 प्रतिशत की वृद्धि देखी, जो 8.67 अरब डॉलर (लगभग 725 अरब रुपये) तक पहुंच गई। क्लाउड कंप्यूटिंग सेवा ने 28.8 प्रतिशत राजस्व वृद्धि को दर्ज किया, जो कुल 10.35 अरब डॉलर (लगभग 866 अरब रुपये) था।