CJI डीवाई चंद्रचूड़ के घर गणेशोत्सव में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ वकीलों ने सवाल उठाया
भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के एक वीडियो ने देश में हलचल मचा दी है, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने घर पर स्वागत करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी गणेश चतुर्थी के मौके पर CJI चंद्रचूड़ के आवास पर पहुंचे हैं। वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी गणेश आरती करते दिख रहे हैं और उनके बगल में चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी कल्पना दास खड़ी दिख रही हैं।
प्रशांत भूषण समेत बड़े वकीलों ने CJI को घेरा
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने वीडियो को रिट्वीट कर लिखा, 'यह चौंकाने वाली बात है कि CJI चंद्रचूड़ ने मोदी को निजी मुलाकात के लिए अपने आवास पर आने की अनुमति दी। इससे न्यायपालिका को बहुत बुरा संकेत मिलता है, जिसका काम नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा कार्यपालिका से करना और यह सुनिश्चित करना है कि सरकार संविधान के दायरे में काम करे। इसलिए कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच एक दूरी होनी चाहिए।'
इंदिरा जयसिंह ने भी सवाल उठाया
वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने भी वीडियो रिट्वीट कर लिखा, 'भारत के मुख्य न्यायाधीश ने कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच शक्तियों के विभाजन को लेकर समझौता किया है। CJI की स्वतंत्रता में सारा विश्वास खो दिया है। बार एसोसिएशन को CJI की कार्यपालिका से स्वतंत्रता के इस सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित समझौते की निंदा करनी चाहिए।' गणेश पूजा में शामिल होने की तस्वीर प्रधानमंत्री मोदी ने भी सोशल मीडिया पर साझा की है।