
OpenAI ने पेश किया AI सर्च इंजन SearchGPT, गूगल को मिलेगी कड़ी टक्कर
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI ने अपने AI संचालित सर्च इंजन SearchGPT को लॉन्च किया है। यह सर्च दिग्गज गूगल का नया प्रतिस्पर्धी है और इंटरनेट पर जानकारी तक रीयल-टाइम पहुंच प्रदान करता है।
सैम ऑल्टमैन के नेतृत्व वाली कंपनी ने कहा कि SearchGPT फिलहाल सीमित रिलीज में प्रोटोटाइप के रूप में उपलब्ध होगा और OpenAI इसे ChatGPT में जोड़ने की योजना बना रही है।
उपलब्धता
शुरू में केवल इतने यूजर्स के लिए होगा उपलब्ध
जब आप SearchGPT सर्च इंजन खोलते हैं, तो आप एक बड़ा टेक्स्टबॉक्स देख सकते हैं जो यूजर्स से पूछता है "आप क्या खोज रहे हैं?"
OpenAI ने कहा कि उनका सर्च इंजन कुछ सर्च करने पर केवल लिंक की सूची ही नहीं दिखाएगा, बल्कि यह उन्हें व्यवस्थित करके पाठक को उसके द्वारा पूछी गई चीज का मतलब समझाएगा।
बता दें कि SearchGPT मॉडल के GPT-4 से संचालित है और लॉन्च के समय केवल 10,000 परीक्षण यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
बयान
कंपनी ने क्या कहा?
OpenAI के ब्लॉग पोस्ट में कहा, "SearchGPT को यूजर्स के लिए प्रकाशकों को प्रमुखता से कोट करके और उनसे लिंक करके उनसे जुड़ने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। प्रतिक्रियाओं में स्पष्ट, इन-लाइन, नामित एट्रिब्यूशन और लिंक होंगे, ताकि यूजर्स जान सकें कि जानकारी कहां से आ रही है और सोर्स लिंक वाले साइडबार में और भी अधिक परिणामों के साथ जल्दी से जुड़ सकते हैं।"
टक्कर
गूगल को मिलेगी टक्कर?
नए सर्च इंजन से OpenAI के साथ गूगल की सीधे प्रतिस्पर्धा में हो सकती है। SearchGPT के लिए अभी शुरुआत है, लेकिन गूगल ने भी अपने सर्च इंजन में AI फीचर पर काम करना शुरू कर दिया है।
कंपनी ने कहा है कि अपने शुरुआती लॉन्च के दौरान SearchGPT मुफ्त होगा। हो सकता है कि ChatGPT की तरह भविष्य में इसके प्रीमियम वर्जन के लिए यूजर्स को भुगतान करना पड़े।