Page Loader
गूगल और ऐपल ने अपने ऐप स्टोर से हटाए 20 से ज्यादा ऐप्स 
गूगल ने ऐप स्टोर से हटाए 20 से ज्यादा ऐप्स

गूगल और ऐपल ने अपने ऐप स्टोर से हटाए 20 से ज्यादा ऐप्स 

Feb 11, 2025
10:00 am

क्या है खबर?

ऐपल और गूगल ने अपने ऐप स्टोर से 20 से ज्यादा ऐप हटा दिए हैं। रूस की साइबर सुरक्षा कंपनी कैस्परस्की के शोधकर्ताओं ने पाया कि ये ऐप स्पार्ककैट नाम के मालवेयर से संक्रमित थे। यह मालवेयर डाटा चुराने के लिए डिजाइन किया गया था। शुरुआत में यह UAE और इंडोनेशिया के फूड डिलीवरी ऐप में मिला, लेकिन बाद में 19 और ऐप में भी पाया गया। इन ऐप्स को 2.42 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था।

खतरा

मालवेयर क्रिप्टो वॉलेट से चुरा सकता था पैसे 

शोधकर्ताओं ने बताया कि यह मालवेयर यूजर के स्क्रीनशॉट और टेक्स्ट स्कैन करके निजी जानकारी चुरा सकता था। यह क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट के रिकवरी वाक्यांश ढूंढ़कर हैकर्स को पूरी पहुंच देता था, जिससे वे यूजर के पैसे चुरा सकते थे। रिपोर्ट मिलने के बाद ऐपल ने प्रभावित ऐप्स हटा दिए, फिर गूगल ने भी इन्हें प्ले स्टोर से हटा दिया। डेवलपर्स को प्रतिबंधित कर दिया गया है, ताकि वे नए ऐप अपलोड न कर सकें।

मालवेयर 

ऐप स्टोर के बाहर भी मालवेयर मौजूद 

गूगल ने कहा कि एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले प्रोटेक्ट फीचर की मदद से इस मालवेयर से सुरक्षित थे। हालांकि, ऐपल ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं दी। कैस्परस्की के अनुसार, इन संक्रमित ऐप्स को हटाने के बावजूद, यह मालवेयर अन्य वेबसाइटों और गैर-आधिकारिक ऐप स्टोर पर मौजूद है। इसका मतलब है कि यूजर्स को ऐप डाउनलोड करते समय सतर्क रहने की जरूरत है। विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि लोग केवल आधिकारिक ऐप स्टोर से ही ऐप इंस्टॉल करें।