ऐपल इंडोनेशिया में आईफोन पर प्रतिबंध हटाने के लिए करेगी निवेश, जानिए क्या है योजना
दिग्गज टेक कंपनी ऐपल इंडोनेशिया में अतिरिक्त सामान बनाने के लिए नया प्लांट लगाने के लिए करीब 1 करोड़ डॉलर (करीब 8.4 करोड़ रुपये) का निवेश की योजना बना रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी यह कदम अपने नए आईफोन मॉडल की बिक्री से प्रतिबंध हटाने के लिए उठा रही है। कंपनी ने इस निवेश का प्रस्ताव इंडोनेशिया के उद्योग मंत्रालय को प्रस्तुत किया गया है, जो इसकी समीक्षा कर रहा है।
जल्द होगा प्रस्ताव पर निर्णय
सूत्रों ने खुलासा किया कि यह निवेश ऐपल के आपूर्तिकर्ताओं के नेटवर्क के सहयोग से जकार्ता के दक्षिण-पूर्व में स्थित बांडुंग में एक प्लांट लगाने में किया जाएगा। इस सुविधा से कंपनी के उत्पादों की सीरीज के लिए घटकों और एक्सेसरीज का उत्पादन होने की उम्मीद है। इंडोनेशिया का उद्योग मंत्रालय ऐपल की योजना की समीक्षा कर रहा है, जिस पर अभी भी बातचीत चल रही है और अंतिम निर्णय लेने से पहले इसे संशोधित किया जा सकता है।
आईफोन 16 की बिक्री पर लगाई थी रोक
मंत्रालय ने हाल ही में स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए 40 प्रतिशत घरेलू सामग्री की आवश्यकता को पूरा करने में ऐपल की विफलता का हवाला देते हुए आईफोन 16 की बिक्री को रोक दिया था। यह प्रतिबंध इंडोनेशिया में अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मजबूर करने के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो की सरकार के प्रयास का हिस्सा है। निवेश में कमी के कारण देश ने अल्फाबेट के गूगल पिक्सल फोन की बिक्री भी रोक दी थी।