
ऐपल स्मार्ट ग्लास लाने की कर रही तैयारी, कर्मचारियों से ले रही फीडबैक
क्या है खबर?
स्मार्ट ग्लास की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए दिग्गज टेक कंपनी ऐपल भी इस क्षेत्र में कदम रखने की तैयारी कर रही है।
इसके लिए कंपनी ने वर्तमान में बाजार में उपलब्ध उत्पादों का आंतरिक अध्ययन शुरू किया है, जिसमें मेटा के रे-बैन स्मार्ट ग्लास जैसे उत्पाद भी शामिल हैं।
इसके लिए पिछले सप्ताह प्रोजेक्ट एटलस शुरू किया गया है और कंपनी स्मार्ट ग्लास के संबंध में अपने कर्मचारियों से फीडबैक जुटा रही है।
चयन
कर्मचारियों का किया जा रहा चयन
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह आंतरिक अध्ययन ऐपल की उत्पाद सिस्टम गुणवत्ता टीम द्वारा किया जा रहा है।
एक ईमेल में लिखा, "ऐपल में हम जो करते हैं उसके लिए ऐसे उत्पादों का परीक्षण और विकास करना बहुत महत्वपूर्ण है, जो सभी को पसंद आ सकते हैं।"
आगे कहा, "यही कारण है कि हम मौजूदा बाजार के स्मार्ट ग्लास के साथ आगामी यूजर्स अध्ययन में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों की तलाश कर रहे हैं।"
रणनीति
ऐपल वॉच के समय भी अपनाया था यही तरीका
आईफोन निर्माता नई तकनीक के प्रति अपने परिकलित दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है, जो बाजार के रुझानों का निरीक्षण करती है, उन पर नजर रखती है और फिर कार्रवाई करती है।
ऐसा तब भी देखा गया, जब स्मार्टवॉच ने लोकप्रियता हासिल करना शुरू कर दिया। कंपनी ने पूरा आकलन करने के बाद ऐपल वॉच लॉन्च की, जो तुरंत सफल हो गई।
इस बार भी वह अपने स्मार्ट ग्लास के साथ ऐसा ही तरीका अपना सकती है।