इंस्टाग्राम की तस्वीरों को गूगल सर्च में आने से रोक सकते हैं आप, जानिए तरीका
इंस्टाग्राम पर एक सेटिंग है, जो आपकी फोटो और वीडियो को गूगल जैसे सर्च इंजनों में दिखा सकती है। इसका मतलब है कि आपका कंटेंट गूगल सर्च में दिखाई दे सकती है। अगर आप इसे रोकना चाहते हैं, तो आप इंस्टाग्राम की सेटिंग्स में जाकर इस सुविधा को बंद कर सकते हैं। बस कुछ आसान बदलाव करके आप कंटेंट को सर्च रिजल्ट से हटा सकते हैं, जिससे आपकी फोटो और वीडियो केवल इंस्टाग्राम पर ही दिखेंगी।
क्या है इससे खतरा?
इंस्टाग्राम पर पब्लिक अकाउंट होने से आपका कंटेंट सर्च इंजनों द्वारा दिख सकती है, जिससे आपके निजी पल अधिक लोगों के सामने आ सकते हैं। इससे आपकी फोटो और वीडियो का दुरुपयोग या धोखाधड़ी के लिए इस्तेमाल हो सकता है। हालांकि, इंस्टाग्राम एक विकल्प देता है, जिससे आप अपनी तस्वीरों और वीडियो को सर्च रिजल्ट में दिखने से रोक सकते हैं। इस तरह आप अपने कंटेंट को केवल अपने फॉलोअर्स तक सीमित रख सकते हैं।
कैसे रखें अपना कंटेंट निजी?
अपने कंटेंट को निजी रखने के लिए, सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप खोलें और अपने अकाउंट में लॉग इन करें। इसके बाद अपने प्रोफाइल पेज पर जाएं और ऊपर कोने में 3 डॉट (या हैमबर्गर आइकन) पर टैप करें। अब, 'प्राइवेसी सेटिंग' में जाएं और 'अकाउंट प्राइवेसी' पर टैप करके सार्वजनिक फोटो और वीडियो को खोज इंजन में दिखाने का विकल्प ढूंढें और इसे बंद कर दें। इस तरह आपका कंटेंट सर्च इंजन में नहीं दिखाई देगा।