
खतरनाक एंड्रॉयड मालवेयर चुरा सकता है आपकी बैंकिंग डीटेल्स, बरतें सावधानी
क्या है खबर?
एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम दुनिया भर में 85 प्रतिशत से अधिक स्मार्टफोन्स और सिस्टम्स पर चलता है, जिस कारण यह साइबर अपराधियों के लिए एक बड़ा टारगेट भी है।
ऐपल iOS के विपरीत, एंड्रॉयड एक ओपन-सोर्स OS है, यह यूजर्स को थर्ड-पार्टी एप्लिकेशंस इंस्टॉल करने की अनुमति देता है।
अब BRATA नाम का एक नया एंड्रॉयड मालवेयर सामने आया है, जो बैंकिंग ऐप्स के माध्यम से आपके पैसे चुरा सकता है और आपके डिवाइस से डाटा मिटा सकता है।
BRATA
क्या है BRATA एंड्रॉयड मालवेयर?
BRATA का पूरा नाम ब्राजीलियन रिमोट एक्सेस टूल (फॉर) एंड्रॉयड है। 2019 से यह ट्रोजन चीन, ब्रिटेन, स्पेन और अन्य जैसे दुनिया भर के कई देशों में तेजी से फैल रहा है।
यह एक रिमोट एक्सेस ट्रोजन है जो आपकी खास जानकारियों को चुरा सकता है। सरल शब्दों में कहें तो यह एक तरह का वायरस है जो आपके स्मार्टफोन में पुंहच जाता है और आपके बैंकिंग डीटेल्स चोरी करने बाद में धोखेबाजी के लिए उपयोग करता है।
शुरूआत
कब हुई BRATA की शुरूआत?
इसे पहली बार 2019 में साइबर सुरक्षा कंपनी केस्परस्काइ द्वारा एंड्रायड रिमोट एक्सेस टूल (RAT) के रूप में देखा गया था। उस समय, BRATA मुख्य रूप से ब्राजील के यूजर्स को निशान बना रहा था।
क्लीफी की नई रिपोर्ट के अनुसार, BRATA मालवेयर की वापसी GPS ट्रैकिंग और फैक्टरी रीसेट जैसे अपडेट्स के साथ हुई है।
यानी कि यह अब आपके सभी डीटेल्स चुरा सकता है और बिना आपको पता लगे स्मार्टफोन में सेव आपके डाटा मिटा सकता है।
मालवेयर
कैसे काम करता है BRATA मालवेयर?
मालवेयर को आपके स्मार्टफोन में एक एप्लिकेशन के जरिए इंस्टॉल किया जा सकता है।
जो भी एप्लिकेशंस यूजर्स डाउनलोड करते हैं, मालवेयर उनकी मदद से आपके फोन में आ जाता है और खुद को छिपाने के लिए कई रास्ते अपनाता है।
मालवेयर आपके फोन पर बैंकिंग ऐप्स के लॉगिन विवरण को चोरी करता है। विवरण का उपयोग बाद में धोखाधड़ी, लेनदेन करने के लिए किया जा सकता है या इसे डार्क वेब पर अपराधियों को बेचा भी जा सकता है।
सुरक्षा
BRATA मालवेयर से कैसे बचें?
BRATA जैसे मालवेयर से सुरक्षित रहने के लिए, आपको अपने स्मार्टफोन पर किसी ऐसी थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन को इंस्टॉल नहीं करना चाहिए, जिसपर आपको शक हो।
किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि ऐप को किसी भरोसेमंद डिवेलपर ने बनाया हो।
किसी भी ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपको यह देखना होगा कि अगर ऐप कॉन्टेक्ट, पासवर्ड, लोकेशन जैसी अनुमतियां मांग रही है तो इस तरह की जानकारियां देने से बचें।
जानकारी
प्ले स्टोर पर हो सकती हैं BRATA मालवेयर वाली ऐप्स
BRATA मालवेयर को आपके स्मार्टफोन तक ले जाने वाली ऐप्स, गूगल प्ले स्टोर में भी मिल सकती हैं। हालांकि, इसका अभी तक कोई प्रमाण नहीं है। कुछ BRATA मालवेयर वाले ऐप्स पिछले साल प्ले स्टोर पर दिखाई दिए थे जिन्हें बाद में हटा दिया गया।