गूगल का AI सर्च फीचर यूजर्स को दिखा रहा मालवेयर से भरे वेबसाइट
गूगल की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सर्च फीचर यूजर्स को कई स्पैम साइटों पर भेज रहा है, जो मालवेयर से भरे हुए हैं। ब्लीपिंग कंप्यूटर की रिपोर्ट के अनुसार, इस समस्या को सबसे पहले सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) विशेषज्ञ लिली रे ने देखा था, जिन्होंने पिछले हफ्ते एक्स (ट्विटर) पर बताया था कि गूगल के AI-संचालित सर्च जेनरेटिव एक्सपीरियंस (SGE) ने 'पिटबुल पपी फॉर सेल क्रेगलिस्ट' क्वेरी के जवाब में कई स्पैम पेज दिखाए थे।
स्पैम अलग नहीं कर सकता AI सर्च
गूगल का नया AI सर्च फीचर भले ही यूजर्स को कम समय में बेहतर रिजल्ट देने में सक्षम है, लेकिन यह अभी भी स्पैम को ठीक तरह से सर्च से अलग नहीं कर पाता है, जिससे यूजर्स को बार-बार मालवेयर से भरे हुए स्पैम साइट नजर आते हैं। ब्लीपिंग कंप्यूटर के लोगों ने स्वयं AI स्पैम साइटों को देखा, तो उन्हें धोखाधड़ी वाले नकली कैप्चा और यूट्यूब पेजों की बौछार मिली।
यूजर्स को देखने पड़ते हैं ढेरों विज्ञापन
स्पैम साइट यूजर्स को स्पैमी ब्राउजर नोटिफिकेशन की सदस्यता लेने के लिए धोखा देने के लिए डिजाइन किए गए पेज दिखाते हैं, जो उनके कंप्यूटर को अनचाहे विज्ञापनों से भर देते हैं। स्पैम साइटों का दिखना यूजर्स के लिए कोई नई बात नहीं है, लेकिन गूगल के सर्च के साथ दिखना यूजर्स के लिए एक बड़ी समस्या हो सकती है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इस समस्या का समाधान करेगी।