LOADING...
गूगल ने अकाउंट साइन-इन पेज का बदला लेआउट, कुछ ऐसा दिखता है अब
गूगल ने अकाउंट साइन-इन पेज का लेआउट बदल दिया है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल ने अकाउंट साइन-इन पेज का बदला लेआउट, कुछ ऐसा दिखता है अब

Feb 25, 2024
09:31 am

क्या है खबर?

टेक दिगगज कंपनी गूगल यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अपने प्लेटफॉर्म्स और ऐप्स के लेआउट में नए-नए बदलाव करती रहती है। कंपनी ने अब अपने गूगल अकाउंट साइन-इन पेज में बदलाव किया है और इसे धीरे-धीरे फोन, टैबलेट और कंप्यूटर यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। गूगल का कहना है कि नए साइन-इन पेज में सभी प्रकार की स्क्रीन के लिए बेहतर लेआउट है, जिसमें बड़ी और चौड़ी स्क्रीन शामिल हैं।

डिजाइन

कैसा है डिजाइन?

डेस्कटॉप के लिए डिजाइन किए गए नए गूगल अकाउंट साइन-इन पेज में 2 कॉलम मौजूद है, जिसमें बाईं ओर गूगल का लोगो मौजूद है और दाईं तरफ यूजर्स के लिए ईमेल दर्ज करने और अकाउंट बनाने समेत अन्य विकल्पों को दिया गया है। इसका मोबाइल लेआउट केवल एक कॉलम का उपयोग करता है और इसमें केवल एक छोटा-सा अंतर यह है कि इसके कुछ कंटेट अब स्क्रीन के बिल्कुल बीच मे होने की बजाय थोड़े बाएं तरफ मौजूद हैं।

उपलब्धता

पुराने ब्राउजर पर नहीं मिलेगा नया लेआउट 

गूगल ने कहा है कि जो यूजर्स अभी भी किसी पुराने वर्जन के वेब ब्राउजर का उपयोग कर रहे हैं, वे नए पेज का उपयोग नहीं कर पाएंगे और उन्हें पुराना डिजाइन ही दिखेगा। नए डिजाइन के साथ भी यूजर्स को अकाउंट साइन-इन करने या अकाउंट बनाने के लिए पुरानी प्रक्रियाओं का ही पालन करना होगा। यह लेआउट अभी तक सभी यूजर्स के लिए लॉन्च नहीं किया गया है और यह आने वाले हफ्तों में पूरी तरह से उपलब्ध होगा।