ओला के AI टूल ने एथर 450X को चुना सबसे अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिला यह जवाब
ओला इलेक्ट्रिक के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल क्रुट्रिम ने भारत के सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में जेनरेशन 3 एथर 450X को चुना है। AI टूल क्रुट्रिम को ओला के संस्थापक भाविश अग्रवाल ने पिछले दिनों लॉन्च किया था। क्रुट्रिम AI चैटबॉट को OpenAI के ChatGPT और गूगल के जेमिनी की तर्ज पर है और यह 20 भारतीय भाषाओं को समझने का दावा करता है। क्रुट्रिम ने इससे पहले दिसंबर, 2023 में अपने AI मॉडल प्रदर्शित किए थे।
यूजर ने क्रुट्रिम AI चैटबॉट से पूछा था सवाल
एक यूजर ने क्रुट्रिम AI चैटबॉट से भारत के सर्वश्रेष्ठ इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूछा। माना जा रहा था कि AI चैटबॉट शायद ओला मॉडल चुनेगा, लेकिन एथर 450X का नाम शीर्ष पर आया। उत्तर में लिखा था, ''प्रदान की गई जानकारी के आधार पर, एथर 450X जेन 3 को भारत में सबसे अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर माना जाता है।'' इसमें आगे लिखा था, ''यह अपनी शीर्ष सवारी गुणवत्ता, निर्माण और प्रदर्शन के साथ एक प्रीमियम अनुभव प्रदान करता है।"
एथर 450X देता है 146 किलोमीटर की रेंज
एथर 450X स्कूटर 3.7kWh बैटरी के साथ आता है, जो 146 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। इसे 4 घंटे और 30 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। 450X की टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है, जो 3.3 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है। इस स्कूटर की कीमत 1.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसका मुकाबला बजाज चेतक, TVS i-क्यूब, हीरो विदा और ओला S1 प्रो जैसे मॉडल्स से मुकाबला है।