माइक्रोसॉफ्ट इस महीने लॉन्च करेगी AI फीचर्स वाले अपने पहले लैपटॉप, जानें संभावित फीचर्स
टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट इस महीने अपने नए सर्फेस लैपटॉप को लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी सर्फेस प्रो 10 और सर्फेस लैपटॉप 6 को 21 मार्च को लॉन्च करेगी और यह हार्डवेयर के मोर्चे पर ही केवल नए डिवाइस नहीं होंगे, बल्कि इन दोनों लैपटॉप में कंपनी कई खास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को भी दे सकती है। पुराने सर्फेस लैपटॉप के मुकाबले कंपनी आगामी लैपटॉप को नए डिजाइन में भी पेश करेगी।
AI फीचर्स के लिए मिलेंगे खास चिपसेट
डिवाइस नए इंटेल कोर अल्ट्रा या क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन X एलीट-आधारित प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं, जो AI क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए नवीनतम न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) की सुविधा देते हैं। इस चिपसेट के साथ आगामी लैपटॉप प्रदर्शन के मामले में आईपैड प्रो और मैकबुक प्रो के समान हो सकते हैं। सरफेस प्रो 10 में पूरे दिन चलने वाली बड़ी बैटरी, एंटी-रिफ्लेक्टिव OLED स्क्रीन, फ्रंट-फेसिंग अल्ट्रावाइड वेबकैम और NFC रीडर मिलने की उम्मीद है।
मिल सकते हैं ये AI फीचर्स
सर्फेस प्रो 10 और सर्फेस लैपटॉप 6 के विंडोज 11 में ऑन-डिवाइस कोपायलट सपोर्ट, लाइव कैप्शन और ट्रांसलेशन, गेम के लिए अपग्रेडिंग, फ्रेम रेट स्मूथिंग, उन्नत विंडोज स्टूडियो इफेक्ट्स और अन्य AI फीचर्स शामिल हो सकते हैं। इसमें AI एक्सप्लोरर भी मिलेगा, जो किसी भी ऐप पर काम करेगा और आपके भाषा में दस्तावेजों, वेब पेजों, तस्वीरों और चैट के माध्यम से सर्च करने देगा। आगामी लैपटॉप की शिपिंग अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है।