Page Loader
एंड्रॉयड फोन पर जेमिनी AI को बनाने चाहते हैं अपना डिफॉल्ट अस्सिस्टेंट? जानिए क्या है प्रक्रिया
जेमिनी AI को एंड्रॉयड फोन पर डिफॉल्ट अस्सिस्टेंट बना सकते हैं

एंड्रॉयड फोन पर जेमिनी AI को बनाने चाहते हैं अपना डिफॉल्ट अस्सिस्टेंट? जानिए क्या है प्रक्रिया

Feb 29, 2024
03:08 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज गूगल ने हाल ही में अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट बार्ड को जेमिनी के रूप में पेश करते हुए एक नई ऐप लॉन्च की है। जेमिनी ऐप यूजर्स को अपने एंड्रॉयड फोन पर जेमिनी AI को अपना डिफॉल्ट अस्सिस्टेंट बनाने की अनुमति देती है। कंपनी ने जेमिनी ब्रांड के तहत गूगल वर्क स्पेस में सभी डुएट AI फीचर्स को भी एकीकृत किया है। आप आसानी से जेमिनी AI को अपना डिफॉल्ट अस्सिस्टेंट सेट कर सकते हैं।

तरीका

जेमिनी AI को अपना डिफॉल्ट अस्सिस्टेंट कैसे सेट करें?

जेमिनी AI को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर डिफॉल्ट अस्सिस्टेंट के रूप में सेट करने के लिए जेमिनी ऐप ओपन करें और ऊपर दाईं ओर अपनी प्रोफाइल तस्वीर पर टैप करें। इसके बाद सेटिंग्स पर टैप करें और सामने दिख रहे गूगल के डिजिटल असिस्टेंट विकल्प पर टैप करें। अब इसे अपने डिफॉल्ट अस्सिस्टेंट के रूप में सेट करने के लिए जेमिनी पर टैप करें। अगर आप गूगल असिस्टेंट पर वापस जाना चाहते हैं, तो समान प्रक्रिया का पालन करें।

खासियत

जेमिनी AI की खासियत

जेमिनी ऐप कंटेंट बनाने, फोन के उपयोग को सरल बनाने, तस्वीर बनाने और नए कौशल सिखाने समेत कई अन्य कार्यों को करने में सहायता कर सकती है। गूगल ने जेमिनी अल्ट्रा 1.0 नामक अपने सबसे उन्नत AI मॉडल को जनता के लिए उपलब्ध कराया है। कंपनी के अनुसार, जेमिनी अल्ट्रा टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो और वीडियो में एक अच्छा बेंचमार्क सेट करता है। जेमिनी AI ऐप फिलहाल कुछ देशों में उपलब्ध है और कंपनी जल्द इसे सभी के लिए पेश करेगी।