गूगल मीट में मिला नया फीचर, सभी पार्टिसिपेंट्स को म्यूट कर सकेगा मीटिंग होस्ट
सर्च इंजन कंपनी गूगल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस गूगल मीट में एक नया फीचर शामिल किया गया है, जिसके साथ होस्ट को पार्टिसिपेंट्स के माइक म्यूट करने का विकल्प मिल जाएगा। ऐसा अक्सर होता है जब किसी पार्टिसिपेंट्स का माइक मीटिंग या क्लास के दौरान ऑन रह जाता है और नॉइस की वजह से बाकियों को परेशान होना पड़ता है। गूगल मीट का नया फीचर आने के बाद यूजर्स से बार-बार माइक म्यूट करने को नहीं कहना होगा।
एकसाथ म्यूट किए जा सकेंगे सभी पार्टिसिपेंट्स
गूगल मीट में रोलआउट किए जा रहे नए फीचर के साथ मीटिंग होस्ट एक बार में ही सभी पार्टिसिपेंट्स को म्यूट कर सकेगा। इस तरह होस्ट को खोजना नहीं पड़ेगा कि किस यूजर का माइक अनम्यूट है। यह फीचर अभी गूगल वर्कस्पेस फॉर एजुकेशन फंडामेंटल्स और एजुकेशन प्लस डोमेन्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। अगले कुछ महीनों में इसे गूगल वर्कस्पेस एडिशंस के लिए भी लॉन्च किया जाएगा।
ब्लॉग पोस्ट में दी नए फीचर की जानकारी
गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में नए फीचर की जानकारी दी है। कंपनी ने लिखा, "मीटिंग होस्ट किसी मीटिंग में मौजूद अकेला यूजर होगा, जिसे 'म्यूट ऑल' फीचर इस्तेमाल करने का विकल्प मिलेगा।" एकबार सभी पार्टिसिपेंट्स के म्यूट होने के बाद मीटिंग होस्ट इन्हें अनम्यूट नहीं कर पाएगा और यूजर्स जरूरत पड़ने पर खुद को अनम्यूट कर अपनी बात रख सकेंगे। नया फीचर अभी केवल डेस्कटॉप ब्राउजर पर दिया जा रहा है।
इन गूगल यूजर्स को नहीं मिलेगा नया फीचर
कंपनी ने बताया है कि नया फीचर मीटिंग होस्ट्स के लिए बाय-डिफॉल्ट उपलब्ध होगा। इस फीचर को गूगल वर्कस्पेस इशेंसियल्स, बिजनेस स्टार्टर, बिजनेस स्टैंडर्ड, बिजनेस प्लस और इंटरप्राइज इसेंशियल्स यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया जाएगा। इसके अलावा इंटरप्राइज स्टैंडर्ड, इंटरप्राइज प्लस, G-स्वीट (Suite) बेसिक, बिजनेस और नॉनप्रॉफिट कस्टमर्स को भी यह फीचर नहीं मिलेगा। डेस्कटॉप ब्राउजर के बाद इस फीचर को दूसरे प्लेटफॉर्म पर गूगल मीट का हिस्सा भी बनाया जाएगा।
अब मीटिंग के दौरान नहीं गूंजेगी आवाज
अक्सर ग्रुप कॉल्स के दौरान आवाज गूंजने लगती है और समझ नहीं आता कि ऐसा क्यों हो रहा है। गूगल मीट को दिए गए एक और फीचर के साथ यूजर्स को बताया जाएगा कि किस डिवाइस की वजह से यह इको हो रहा है। ज्यादातर वक्त मीट इंटेलिजेंट ऑडियो कंट्रोल के साथ इको हटा देगा लेकिन जरूरी होने पर यूजर को प्रॉम्प्ट दिखाकर खुद को म्यूट करने या हेडफोन्स इस्तेमाल करने को कहा जाएगा।
अपने आप बैलेंस हो जाएगी वीडियो ब्राइटनेस
गूगल मीट की वेब ऐप में हाल ही में मिले फीचर की मदद से यूजर्स के वीडियो फीड की ब्राइटनेस कम या ज्यादा लाइट होने पर अपने आप सेट हो जाएगी। इस फीचर के साथ गूगल मीट वेब अब अपने आप यूजर की लाइट कंडीशन समझेगा और बेहतर विजिबिलिटी के लिए ब्राइटनेस में बदलाव कर देगा। यह फीचर गूगल मीट फॉर वेब के मोर और सेटिंग्स सेक्शन में जाकर ऐक्सेस और इनेबल किया जा सकता है।