
स्पॉटिफाइ प्रीमियम पर मिल रहा है दीवाली डिस्काउंट, कम कीमत पर लें सब्सक्रिप्शन
क्या है खबर?
दुनिया की सबसे लोकप्रिय म्यूजिक स्ट्रीमिंग सुविधा स्पॉटिफाइ का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने के लिए यूजर्स को तय रकम का भुगतान करना पड़ता है।
कंपनी अलग-अलग कीमत पर अलग-अलग प्रीमियम प्लान्स ऑफर करती है, जिनमें कई फायदे और फीचर्स मिलते हैं।
दीवाली डिस्काउंट ऑफर में यूजर्स को स्पॉटिफाइ प्रीमियम पर खास डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
इस तरह साल भर के स्पॉटिफाइ प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को कम भुगतान करना होगा।
ऑफर
प्रीमियम प्लान पर 250 रुपये का डिस्काउंट
कंपनी स्पॉटिफाइ प्रीमियम प्लान पर ऑफर्स देते हुए 12 महीने का प्रीपेड प्लान 939 रुपये में ऑफर कर रही है।
दीवाली ऑफर के साथ स्पॉटिफाइ प्रीमियम के एनुअल सब्सक्रिप्शन पर यूजर्स को 250 रुपये की छूट मिल रही है।
ऑफर का फायदा मिलना शुरू हो गया है और अभी सालाना प्लान के लिए रीचार्ज करवाने वाले यूजर्स को मिलेगा।
यह ऑफर 4 नवंबर को दीवाली का त्योहार आने तक जारी रहेगा।
शर्त
केवल इंडिविजुअल यूजर्स के लिए ऑफर
ध्यान रहे, स्पॉटिफाइ प्रीमियम दीवाली ऑफर इंडिविजुअल सब्सक्रिप्शन के लिए आया है और फर्स्ट-टाइम प्रीमियम यूजर्स को ही इस ऑफर का फायदा मिलेगा।
हालांकि, उन मौजूदा प्रीमियम यूजर्स को भी ऑफर का फायदा मिलेगा, जिन्होंने अब तक 12 महीने का प्लान डिस्काउंट पर नहीं लिया है।
ऐक्टिवेटेड प्रीमियम मिनी प्लान वाले औप अपना स्टैंडर्ड फ्री ट्रायल डिस्कॉन्टिन्यू करने वाले यूजर्स भी कम कीमत पर रीचार्ज कर सकेंगे और उन्हें ऑफर में डिस्काउंट मिलेगा।
प्लान्स
ले सकते हैं स्पॉटिफाइ के ये अन्य प्लान्स
वन-टाइम फेस्टिव प्रीमियम ऑफर के अलावा स्पॉटिफाइ की ओर से चार स्टैंडर्ड प्रीमियम प्लान्स भी ऑफर किए जाते हैं।
इनमें स्पॉटिफाइ प्रीमियम मिनी, इंडिविजुअल, डुओ और फैमिली प्लान्स शामिल हैं।
स्पॉटिफाइ प्रीमियम मिनी प्लान के साथ 7 रुपये में एक दिन की प्रीमियम सर्विस मिलती है।
प्रीमियम डुओ में साथ रहने वाले कपल को 165 रुपये में 30 महीने प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं।
वहीं, फैमिली प्लान 199 रुपये महीने में 6 अकाउंट्स के लिए प्रीमियम सेवाएं ऑफर करता है।
फायदा
प्रीमियम प्लान्स के साथ मिलते हैं ये फायदे
प्रीमियम प्लान्स का सब्सक्रिप्शन लेने वाले स्पॉटिफाइ यूजर्स को म्यूजिक के दौरान कोई ऑडियो ऐड नहीं सुनाए जाते और ऐड-फ्री एक्सपीरियंस मिलता है।
इसके अलावा प्रीमियम यूजर्स गाने और प्लेलिस्ट्स ऑफलाइन डाउनलोड कर बिना इंटरनेट के भी सुन सकते हैं।
प्रीमियम सपोर्ट के साथ यूजर्स ग्रुप लिसनिंग सेशंस शुरू कर सकते हैं और उन्हें मल्टिपल डिवाइस सपोर्ट भी मिल जाता है।
कंपनी प्री-डिजाइन्ड प्लेलिस्ट और कई एक्सट्रा फीचर्स भी प्रीमियम यूजर्स को देती है।
फीचर
प्रीमियम यूजर्स को दिया गया नया फीचर
ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाइ की ओर से इनहैंस्ड नाम का नया फीचर लॉन्च किया गया है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स को प्लेलिस्ट में शामिल करने के लिए नए गानों के पर्सनलाइज्ड सजेशंस दिए जाएंगे।
इस फीचर का फायदा केवल स्पॉटिफाइ प्रीमियम सबस्क्राइबर्स को मिलेगा।
अगर आपने भी इस सर्विस का सब्सक्रिप्शन ले रखा है तो नए अपडेट के बाद स्पॉटिफाइ ऐप में दिखने वाली सभी प्लेलिस्ट्स के ऊपर खास बटन के तौर पर नया फीचर मिलने लगेगा।