Page Loader
नकली डिलीवरी एग्जीक्यूटिव OTP लेकर कर सकते हैं फ्रॉड, जानें कैसे बचें
नकली डिलीवरी एग्जीक्यूटिव OTP लेकर ग्राहकों से फ्रॉड कर रहें हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

नकली डिलीवरी एग्जीक्यूटिव OTP लेकर कर सकते हैं फ्रॉड, जानें कैसे बचें

Dec 28, 2022
09:53 pm

क्या है खबर?

आजकल साइबर अपराध में वृद्धि हुई है, जिसका एक कारण नकली डिलीवरी एग्जीक्यूटिव भी हैं। यह OTP के माध्यम से ग्राहकों के साथ फ्रॉड करते हैं। नकली डिलीवरी एग्जीक्यूटिव डिलीवरी पैकेज प्राप्त करने वाले ग्राहकों पर नजर रखते हैं और OTP मांगने के लिए ग्राहकों के घर जाते हैं। OTP प्राप्त करने के बाद वे ग्राहकों के फोन को हैक कर लेते हैं और उनके पैसे चुरा लेते हैं। हालांकि, आप कुछ बातों का ध्यान रखकर इससे बच सकते हैं।

जानकारी

ऐसे फ्रॉड से कैसे बचें?

ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए अपना OTP किसी के साथ शेयर ना करें। OTP शेयर से पहले यह जांच करें की डिलीवरी एग्जीक्यूटिव कोई जालसाज तो नहीं है। भुगतान करने और डिलीवरी रिसीव करने से पहले डिलीवरी पैकेज की जांच जरूर करें। भुगतान के लिए QR कोड स्कैन करने से बचें और सत्यापित प्लेटफॉर्म का उपयोग करके ऑनलाइन भुगतान करने का प्रयास करें। व्यक्तिगत जानकारी मांगने वाले किसी भी लिंक या वेबसाइटों पर भरोसा न करें।