Page Loader
एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स साइबर अपराध से बचने के लिए इन संकेतों पर दें ध्यान
साइबर अपराध से बचने के लिए व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करें (तस्वीर: अनस्प्लैश)

एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स साइबर अपराध से बचने के लिए इन संकेतों पर दें ध्यान

May 06, 2023
04:44 pm

क्या है खबर?

दुनियाभर में बढ़ रहे साइबर अपराध के बीच एक बड़े साइबर विशेषज्ञ ने एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स को अलर्ट किया है। साइबर विशेषज्ञ एरिच क्रोन ने एक इंटरव्यू में साइबर अपराध से बचने के लिए 3 संकेतों में स्मार्टफोन यूजर्स को चेतावनी दी है। पहला संकेत वह होता है, जब आपको किसी तरह के धमकी भरे मैसेज भेजे जाते हैं, जिसमें अकाउंट बंद होने, रजिस्ट्रेशन रद्द होने जैसी धमकी दी जाती हो।

संकेत

अन्य संकेत

दूसरा संकेत, जब आपको OTP जैसे कुछ व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करने के लिए कहा जाता है, जो आपके स्मार्टफोन पर एक टेक्स्ट मैसेज के रूप में आया हो। तीसरा संकेत यह है कि आपको अनजान नंबर से मैसेज या कॉल आता है, जिसमें आपसे आपके व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी के बारे में पूछा जाता है। साइबर अपराध से बचने के लिए आईफोन और एंड्रॉयड यूजर्स को अगर ऐसे संकेत दिखते हैं तो उन्हें तत्काल अलर्ट हो जाना चाहिए।