Page Loader
व्हाट्सऐप यूजर्स लिंक कर सकेंगे मेटा क्वेस्ट डिवाइस, कंपनी नए फीचर पर कर रही काम 
इस फीचर के आने के बाद यूजर्स हैंड-फ्री होकर मैसेज को पढ़ सकेंगे

व्हाट्सऐप यूजर्स लिंक कर सकेंगे मेटा क्वेस्ट डिवाइस, कंपनी नए फीचर पर कर रही काम 

Jun 17, 2023
10:21 am

क्या है खबर?

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक नए लिंक्ड डिवाइस पर काम कर रही है। आगामी फीचर के तहत व्हाट्सऐप अकाउंट को मेटा के वर्चुअल रियलिटी (VR) हेडसेट मेटा क्वेस्ट डिवाइस से लिंक करना संभव होगा। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स हैंड-फ्री होकर अपने व्हाट्सऐप मैसेज को पढ़ सकेंगे, स्टेटस देख सकेंगे और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड के साथ पर्सनल कॉल कर सकेंगे और पर्सनल मैसेज भेज भी भेज सकेंगे।

उपलब्धता

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पहले उपलब्ध हो सकता है फीचर 

व्हाट्सऐप के नए मेटा क्वेस्ट लिंक्ड डिवाइस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध एंड्रॉयड 2.23.13.6 बीटा वर्जन के लिए देखा गया है। माना जा रहा है कि कंपनी इस महीने अपने कुछ बीटा यूजर्स के लिए और अगले महीने तक अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इसे रोलआउट कर सकती है। फीचर उपलब्ध होने के बाद यूजर्स वेब पर व्हाट्सऐप अकाउंट लिंक करने की प्रक्रिया के मेटा क्वेस्ट डिवाइस को लिंक कर सकेंगे।