लास्टपास के भारतीय यूजर्स पर हो सकता है साइबर हमला, जानें खुद को कैसे बचाएं
भारत में बढ़ते साइबर हमलों के बीच इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने देश में साइबर हमलों को लेकर चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी लास्टपास वॉल्ट से जुड़े ऑनलाइन अकाउंट्स के खिलाफ फिशिंग, क्रेडेंशियल स्टफिंग या अन्य हमलों को लेकर भारतीय यूजर्स के लिए जारी की गई है। बता दें, लास्टपास एक फ्री पासवर्ड मैनेजर है जो एन्क्रिप्टेड पासवर्ड को ऑनलाइन स्टोर करता है। पिछले हफ्ते कुछ हैकर्स ने वॉल्ट डेटा का बैकअप कॉपी कर लिया था।
साइबर हमले से खुद को कैसे बचाएं?
साइबर हमले से बचने के लिए यूजर्स को हर 60-90 दिनों में अपने अकाउंट्स का पासवर्ड बदलना चाहिए। हमेशा अंको, अक्षरों तथा सिंबल्स के संयोजन वाले एक मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें। किसी अन्य वेबसाइट पर अपने मास्टर पासवर्ड का उपयोग करने से बचें और किसी अंजान URL पर क्लिक करने से बचें। किसी भी वेबसाइट या लिंक के साथ अपनी गोपनीय जानकारियों को साझा ना करें। अगर संदेह हो तो सर्च इंजन का उपयोग करके वेबसाइटों की जांच करें।