
जालसाज ने बैंककर्मी बन पैन लिंक करने का दिया झांसा, ठग लिए 18.6 लाख रुपये
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के पुणे से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक 48 वर्षीय व्यक्ति से 18 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है।
इस साइबर ठगी को अंजाम देने के लिए जालसाजों ने पीड़ित से बैंककर्मी बन संपर्क किया था। ठगी की आशंका होने पर पीड़ित ने समर्थ पुलिस स्टेशन में शिकायत की।
पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
ठगी
जालसाजों ने इस तरह ठगी को दिया अंजाम
जालसाजों ने पीड़ित से बैंककर्मी बन कॉल करके संपर्क किया था।
कॉल पर जालसाजों ने पीड़ित से कहा कि उसके बैंक अकाउंट से पैन लिंक नहीं है, जिससे उसका अकाउंट बंद हो सकता है।
इसके बाद जालसाजों ने पैन लिंक कराने के बहाने पीड़ित के फोन पर एक रिमोट एक्सेस ऐप्लिकेशन फाइल भेजी।
पीड़ित ने इस ऐप्लिकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल कर व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी भर दी, जिसके बाद उसके बैंक अकाउंट से 18.6 लाख रुपये कट गए।
बचाव
ऐसी ठगी का शिकार होने से कैसे बचें?
इस तरह की साइबर ठगी से बचने के लिए किसी अनजान नंबर पर दिए गए निर्देश का पालन ना करें।
किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करके कोई अनजान ऐप डाउनलोड ना करें, इससे आपको वित्तीय नुकसान हो सकता है अपने बैंक अकाउंट में आधार या पैन कार्ड लिंक करने के लिए हमेशा ब्रांच से संपर्क करें।
अपनी वित्तीय जानकारी किसी अनजान के साथ साझा ना करें और ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तुरंत शिकायत करें।