महाराष्ट्र: पुणे में नाले की सफाई करते वक्त 4 लोगों की दम घुटने से मौत
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में पुणे के बारामती तहसील में नाले के चैंबर में उतरे चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाले में मोटर पाइप की सफाई करने सिर्फ एक व्यक्ति उतरा था, लेकिन हादसा होने पर एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में तीन अन्य लोग मौत के मुंह में समा गए।
मरने वालों में प्रवीण अटोले, भानुदास अटोले, प्रकाश सोपान और बाबासाहेब गवाहने शामिल हैं। भानुदास और प्रवीण अटोले पिता-पुत्र बताए जा रहे हैं।
हादसा
ब्रिटिश काल का बताया जा रहा जल निकासी चैंबर
मालेगांव थाने के एक अधिकारी ने बताया कि नाले का चैंबर अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ है और इस चैंबर में मवेशियों का मल-मूत्र छोड़ा जाता है।
चैंबर पूरी तरह भरा हुआ था और प्रवीण अटोले चैंबर के मोटर पाइप से कचरा हटाने गया था, लेकिन दम घुटने पर बेहोश हो गया।
पुलिस ने बताया कि सभी चारों को चैंबर से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया।