नौकरी का लालच देकर जालसाजों ने इंजीनियर से की ठगी, लगाया 24 लाख रुपये का चूना
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के पुणे से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक व्यक्ति से 24 लाख रुपये की ठगी की है।
रिपोर्ट के अनुसार, एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने इसी साल नौकरी के लिए कई प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइल बनाया था।
मार्च में उसे एक महिला का कॉल आया है, जिसने खुद को नौकरी दिलाने वाली कंपनी का कर्मचारी बताया।
महिला ने पीड़ित से कहा कि उसे एक बड़ी कार कंपनी में नौकरी के लिए चुना गया है।
ठगी
ऐसे हुई इंजीनियर के साथ ठगी
नौकरी की आवेदन प्रक्रिया आगे करने के लिए युवक ने 1,600 रुपये का भुगतान किया।
इसके कुछ ही दिन बाद उसका ऑनलाइन तरीके से इंटरव्यू हुआ और उसे इंटरव्यू में पास होने का मैसेज मिला।
बाद में जालसाज ने पीड़ित को मेडिकल कराने के लिए कहा, जिसके लिए शुरू में उसने 80,000 रुपये शुल्क भी मांगा।
इसी तरह जालसाजों ने अलग-अलग प्रक्रिया के बहाने कुल 24 लाख रुपये मांग लिए, लेकिन पीड़ित को पैसा और नौकरी दोनों ही नहीं मिले।
बचाव
ऐसी ठगी से कैसे बचें?
कोई भी नौकरी शुरू करने से पहले संबंधित कंपनी और उस नौकरी के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त करें।
नौकरी के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति के बारे में पड़ताल जरूर करें और नौकरी शुरू करने से पहले किसी भी प्रक्रिया में कोई भुगतान न करें।
किसी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें और अपनी व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी को साझा भी ना करें।
साइबर ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।