Page Loader
ग्राहक सेवा अधिकारी बन जालसाज ने व्यक्ति से की ठगी, आप ऐसे रहें सुरक्षित 
किसी अनजान के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ग्राहक सेवा अधिकारी बन जालसाज ने व्यक्ति से की ठगी, आप ऐसे रहें सुरक्षित 

Nov 07, 2023
04:52 pm

क्या है खबर?

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले से साइबर अपराध का मामला सामने आया है, जहां जालसाज ने एक व्यक्ति से करीब 1 लाख रुपये की ठगी की है। रिपोर्ट के अनुसार, जादूगोंडा कस्बे में रहने वाले नारायण महाली ने ऑनलाइन DTH रिचार्ज किया। रिचार्ज करने के दौरान उनके बैंक अकाउंट से पैसे कट गए, लेकिन रिचार्ज सफल नहीं हुआ। इसके बाद रिफंड पाने के लिए उन्होंने भीम ऐप के ग्राहक सेवा अधिकारी का नंबर इंटरनेट से निकाला और कॉल किया।

ठगी

जालसाज ने ऐसे की ठगी

पीड़ित ने जिस नंबर पर कॉल किया, वह जालसाज का था। जालसाज ने पीड़ित को भरोसा दिलाया कि वह उसका रिफंड दिला देगा। कॉल पर उसने पीड़ित से फोन में एक स्क्रीन शेयरिंग ऐप इंस्टॉल करने के लिए कहा। बिना कुछ सोचे पीड़ित ने ऐप इंस्टॉल कर ली और जालसाज के निर्देश का पालन किया। ऐप इंस्टॉल करने के कुछ ही देर बाद पीड़ित के बैंक अकाउंट से 99,995 रुपये कट गए, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत की है।

बचाव

ऐसी ठगी से कैसे रहें सुरक्षित?

इस तरह की साइबर ठगी से बचने के लिए कभी भी किसी कंपनी से संपर्क करने के लिए उसकी आधिकारिक वेबसाइट या ईमेल का ही उपयोग करें। किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अपने फोन में कोई भी अनजान ऐप इंस्टॉल ना करें। किसी के भी साथ अपनी वित्तीय या व्यक्तिगत जानकारी साझा ना करें और किसी अनजान के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में शिकायत दर्ज कराएं।