
व्हाट्सऐप ने मैक यूजर्स के लिए जारी किया अपडेट, ऐप में जोड़ा गया नया मेनू बार
क्या है खबर?
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने डेस्कटॉप ऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स रोल आउट कर रही है।
यूजर्स अपने समय की बचत करते हुए मैसेजिंग ऐप पर काम कर सके, इसके लिए कंपनी ने हाल ही में नए कीबोर्ड शॉर्टकट को जोड़ा है।
नए कीबोर्ड शॉर्टकट के अलावा, व्हाट्सऐप ने एक नया मेनू बार भी पेश किया है, जिसकी मदद से यूजर्स और आसानी से ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
अपडेट
यूजर्स को क्या कुछ मिला नया?
नए मेनू बार को कंपनी ने स्क्रीन के बाएं हिस्से में दिया है।
यूजर्स यहां से मैसेज, कॉल, स्टेटस अपडेट और फेवरेट जैसे टैब्स को शॉर्टकट की मदद से एक्सेस कर सकते हैं।
इसके साथ ही यूजर्स नए कीबोर्ड शॉर्टकट की मदद से आसानी से किसी भी चैट पर जा सकते हैं।
यह नया अपडेट उन सभी मैकOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो अपने डिवाइस पर व्हाट्सऐप के लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल करते हैं।
फीचर
HD स्टेटस फीचर पर काम कर रही कंपनी
अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप HD स्टेटस फीचर पर काम कर रही है।
यूजर्स व्हाट्सऐप पर इस फीचर के साथ अपने फोटो और वीडियो को HD क्वालिटी में शेयर कर सकेंगे।
HD स्टेटस फीचर उपलब्ध होने के बाद यूजर्स इसका उपयोग स्टेटस अपडेट टैब से ही कर सकेंगे।
वर्तमान में व्हाट्सऐप डिफॉल्ट रूप से फोटो और वीडियो को कंप्रेस कर देता है, जिससे फोटो और वीडियो की क्वालिटी खराब हो जाती है।