Page Loader
गूगल ने पुणे में किराए पर लिया कार्यालय, 1,300 से अधिक कर्मचारी करेंगे काम
गूगल के नए कार्यालय में 1,300 से अधिक कर्मचारी काम करेंगे (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल ने पुणे में किराए पर लिया कार्यालय, 1,300 से अधिक कर्मचारी करेंगे काम

Feb 20, 2023
03:41 pm

क्या है खबर?

गूगल ने कथित तौर पर पुणे के मुंधवा इलाके में लगभग 1 लाख वर्ग फुट का कार्यालय किराए पर लिया है। गूगल अपने नए कार्यालय का उपयोग क्लाउड कंप्यूटिंग व्यवसाय को संचालित करने के लिए करेगी। इसमें 1,300 से अधिक कर्मचारियों के काम करने की उम्मीद है। सौदे पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं और गूगल जल्द ही इस नए कार्यालय से काम शुरू कर देगी। बता दें, गूगल इंडिया ने हाल ही में 453 कर्मचारियों की छंटनी की है।

कार्यालय

पिछले साल भी कंपनी ने किराए पर लिया था कार्यालय

पुणे से पहले गूगल ने बेंगलुरू में पिछले साल 13 लाख वर्ग फुट के कार्यालय को किराए पर लिया था। इसके बाद, कंपनी ने हैदराबाद में लगभग 6 लाख वर्ग फुट में फैले कार्यालय को किराए पर रखने का समय 3 साल तक बढ़ा दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बड़ी कंपनियों के साथ-साथ स्टार्टअप्स की तरफ से भी अगले 3 से 4 वर्षों में ऐसे कार्यालयों की मांग लगभग 15-20 प्रतिशत प्रति वर्ष की औसत से बढ़ने की उम्मीद है।