Page Loader
डॉक्टर दंपति से जलसाजों ने की 90,000 रुपये की ठगी, जाल में ऐसे फंसाया
अनजान व्यक्ति के साथ अपनी वित्तीय जानकारी साझा ना करें (तस्वीर: अनस्प्लैश)

डॉक्टर दंपति से जलसाजों ने की 90,000 रुपये की ठगी, जाल में ऐसे फंसाया

Oct 30, 2023
02:16 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के मुंबई से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने सांताक्रुज इलाके में रहने वाले डॉक्टर दंपति से 90,000 रुपये की ठगी की है। पीड़ित 59 वर्षीय हरीश बेडेकर और उनकी पत्नी प्राची, दोनों डॉक्टर हैं और शैक्षणिक संस्थानों में परामर्श व्याख्यान देते रहते हैं। प्राची को एक आर्मी स्कूल में व्याख्यान के लिए बुलाया गया। यह प्रस्ताव खुद को सैन्य अधिकारी बताने वाले संतोष कुमार नाम के किसी व्यक्ति की ओर से आया था।

ठगी

ऐसी हुई ठगी

व्याख्यान से पहले एक ऑनलाइन मीटिंग के दौरान संतोष कुमार ने चर्चगेट के एक आर्मी स्कूल में व्याख्यान के लिए 50,000 रुपये भुगतान करने पर सहमति जताई। हालांकि, भुगतान करने के लिए उसने प्राची से पेटीएम अकाउंट खोलने के लिए कहा और प्राची ने यह काम अपने पति हरीश को सौंप दिया। अकाउंट खोलने के कुछ देर बाद हरीश के बैंक अकाउंट से 2 ट्रांजेक्शन में 90,000 रुपये कट गए, जिसके बाद उन्होंने सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत की है।

बचाव

ऐसे ठगी से कैसे बचें?

इस तरह की साइबर ठगी से बचने के लिए किसी कार्यक्रम का आवेदन मिलने पर संबंधित संस्थान से उस कार्यक्रम के बारे में जानकारी ठीक तरह से प्राप्त करें। किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी वित्तीय जानकारी साझा ना करें और वित्तीय लेन-देन भी ना करें। अपने इंटरनेट बैंकिंग. मोबाइल वॉलेट या किसी अन्य पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें। साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल और अपने बैंक में तत्काल सूचना दें।