शार्क टैंक इंडिया की जज नमिता थापर के पास है आलीशान बंगला, जानिए उनकी संपत्ति
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 की जज और इंक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड की फाउंडर नमिता थापर एक सफल कारोबारी हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नमिता शार्क टैंक इंडिया के एक एपिसोड के लिए लगभग आठ लाख रुपये तक फीस लेती हैं और उनकी कुल संपत्ति लगभग 600 करोड़ रुपये है। बता दें, नमिता थापर का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था। ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद उन्होंने ICAI से चार्टर्ड अकाउंट की डिग्री हासिल की और अपने करियर की शुरुआत की।
नमिता थापर के पास है आलीशान बंगला
नमिता थापर के पास वैसे तो कई आलीशान संपत्तियां है, लेकिन वह अपने पति और दो बेटों के साथ पुणे के घर में रहती हैं। इस घर की कीमत करोड़ों में आंकी जाती है। इसमें शानदार सजावट वाला इंटीरियर है और घर में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। घर में स्लाइडिंग वाले बड़े दरवाजे और बड़ी खिड़कियां लगी हुई हैं। नमिता को पेड़-पौधों से ज्यादा लगाव है इसलिए उनकी बालकनी में कई किस्मों के पौधे लगे हुए हैं।