Page Loader
UPI के जरिए हो रही है ठगी, ऐसे रहें सुरक्षित
UPI QR कोड से भुगतान करते समय हमेशा सावधान रहें

UPI के जरिए हो रही है ठगी, ऐसे रहें सुरक्षित

Oct 03, 2023
06:24 pm

क्या है खबर?

भारत में त्योहारी सीजन आ रहा है, जिसमें लोग बड़ी संख्या में घरेलू, इलेक्ट्रॉनिक और कई अन्य सामान खरीदेंगे। खरीदारी करने पर भुगतान के लिए ज्यादातर लोग आजकल यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI), UPI QR कोड या क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करेंगे। UPI QR के जरिए भुगतान करते समय कई बार यूजर्स साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं, क्योंकि जालसाज दुकानदार के QR कोड की जगह गलत तरीके से अपने QR कोड को चिपका देते हैं।

ठगी

जालसाज ऐसे करते हैं ठगी

कई बार जालसाज QR कोड वाले फिशिंग ईमेल भेजते हैं, जो किसी जाने-माने ई-कॉमर्स साइट या बैंक की नकल करते हैं। इन ईमेल में आमतौर पर 'आपका पिछला भुगतान विफल हो गया, कृपया नया भुगतान करें' या 'इस QR कोड को स्कैन करके अपना अकाउंट सक्रिय करें' जैसे मैसेज होते हैं। लोग ईमेल के झांसे में आ जाते हैं और ठगी के शिकार हो जाते हैं। ऐसे में UPI QR कोड से भुगतान करते समय हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए।

बचाव

UPI QR ठगी से कैसे रहें सुरक्षित?

ऐसी ठगी से बचने के लिए हमेशा QR कोड स्कैन करने के बाद दुकानदार से उसके नाम और बैंक के बारे में जरूर पूछे और जानकारी सही होने पर ही भुगतान करें। अनजान फोन नंबर या किसी अन्य सोर्स से आए UPI से जुड़ी किसी मैसेज पर विश्वास ना करें और मैसेज आने पर संबंधित बैंक से पूछताछ करें। गलती से गलत UPI पर अगर पैसा चला जाता है तो नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से तत्काल शिकायत करें।