एंड्रॉयड यूजर्स हो जाएं सावधान, यह मैलवेयर खाली कर सकता है आपका बैंक अकाउंट
जेनोमॉर्फ नामक एक एंड्रॉयड बैंकिंग मैलवेयर दुनियाभर में एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को अपना निशाना बना रहा है। साइबर सुरक्षा और अनुसंधान फर्म थ्रेटफैब्रिक के अनुसार, इस मैलवेयर को गूगल प्ले स्टोर पर अलग-अलग ऐप के रूप में प्रस्तुत किया गया है और इसे ड्रॉपर ऑपरेशन के माध्यम से वितरित किया जा रहा है। पिछले साल प्ले स्टोर पर इसे एक फास्ट क्लीनर ऐप के रूप में पेश किया और इसे 50,000 से अधिक बार डाऊनलोड किया गया था।
डिजिटल वॉलेट को निशाना बना रहा मैलवेयर
थ्रेटफैब्रिक के अनुसार, जेनोमोर्फ ने नए संस्करण के साथ वापसी की है, जिसे जेनोमोर्फ-C के रूप में जाना जाता है। यह बैंक खातों को हैक करके और पैसे चुराकर 400 से अधिक बैंकिंग ऐप और डिजिटल वॉलेट को निशाना बना रहा है। मौजूदा लक्ष्यों में स्पेन, अमेरिका और तुर्की के यूजर्स शामिल हैं, लेकिन जल्द ही यह जल्द दुनियाभर में फैल सकता है। ऐसे में प्ले स्टोर से कोई ऐप इंस्टॉल करते समय यूजर्स को सावधान रहने की आवश्यकता है।
ऐसे मैलवेयर से कैसे बचें?
किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यू जरूर चेक करें। कोई भी ऐप जो संभावित रूप से हानिकारक है, उसके कुछ ही डाउनलोड हो सकते हैं। इसलिए केवल उन्हीं ऐप्स को डाउनलोड करें जिन्हें पहले ही काफी बार डाउनलोड किया जा चुका है। किसी भी नए ऐप को हमेशा सावधानी पूर्वक अपने स्टोरेज, कांटेक्ट, कैमरा समेत अन्य का परमिशन प्रदान करें। कोई भी ऐप हमेशा प्ले स्टोर के माध्यम से ही डाउनलोड करें।