AI स्कैम कॉल है बड़ी समस्या, जानें इस फ्रॉड से बचने के तरीके
क्या है खबर?
ऑनलाइन फ्रॉड या साइबर ठगी वाले लोग फ्रॉड करने के तरीके बदलते रहते हैं। नकली वेबसाइट, फर्जी लिंक और व्हाट्सऐप आदि के जरिए ठगी करने के बाद अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए फ्रॉड किया जा रहा है।
ये AI की मदद से आपके जानने वालों की आवाज की नकल करके 'AI स्कैम कॉल' करके ठगते हैं।
आइये इस फ्रॉड और इससे बचने के उपाय के बारे में जानते हैं।
डीपफेक
जनरेटिव AI से AI स्कैम कॉल्स तैयार करते हैं स्कैमर्स
AI स्कैम कॉल्स के लिए स्कैमर्स जनरेटिव AI का इस्तेमाल करते हैं। AI की मदद से स्कैमर्स पहले डीपफेक ऑडियो (किसी की आवाज की कॉपी तैयार करने की टेक्नोलॉजी) तैयार करते हैं और फिर उसी आवाज में बात कर फ्रॉड करते हैं।
मीडिया में कई रिपोर्ट्स आती रहती हैं, जिसमें लोगों के साथ AI स्कैम कॉल के जरिए फ्रॉड को अंजाम दिया जाता है। टेक्नोलॉजी की आसान उपलब्धता स्थानीय स्तर पर AI स्कैम कॉल जैसी चुनौती को बढ़ाती है।
ट्रेनिंग
कैसे काम करता है AI स्कैम कॉल और डीपफेक ऑडियो?
स्कैमर्स जो किसी के आवाज की कॉपी तैयार करते हैं, उसे डीपफेक ऑडियो कहते हैं और जब वो किसी को उनके परिचित की आवाज में कॉल करते हैं उसे AI स्कैम कॉल कहते हैं।
इसके लिए AI सिस्टम को उस आवाज पर ट्रेनिंग दी जाती है, जिस आवाज की कॉपी तैयार करनी होती है।
सिस्टम की ट्रेनिंग के लिए उस आवाज से जुड़े अधिक से अधिक सैंपल डाले जाते हैं ताकि आवाज काफी हद तक असली लगे।
स्कैम
बेटी बनकर स्कैमर्स ने मां को किया AI स्कैम कॉल
CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक मां को अज्ञात नंबर से फोन गया। फोन उठाने पर उनके बेटी की आवाज थी, जिसका कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था और लड़की अपहरकर्ताओं से बचने के लिए मां से फिरौती की मांग कर रही थी।
इस मामले में लड़की को वास्तव में कुछ नहीं हुआ था। स्कैमर्स AI स्कैम कॉल के जरिए उसकी मां से फिरौती की मांग कर रहे थे।
सावधानी
AI स्कैम कॉल से ऐसे कर सकते हैं बचाव
AI स्कैम कॉल का पता लगाया जा सकता है। पहली बात इसका ध्यान रखें कि अपरिचित नंबर से आने वाले फोन में कोई खुद को परिचित बताए और आवाज भी मिलती-जुलती लगे तो अपने फोन में सेव उनके नंबर पर कॉल करके क्रॉस चेक करें।
फोन करके यदि बहुत इमरजेंसी जैसी स्थिति बताई या बनाई जा रही है तो ऐसी स्थिति में अलर्ट हो जाएं। दरअसल, धोखाधड़ी करने वाले तुरंत पैसा पाने के लिए ऐसी स्थिति तैयार करते हैं।