
क्या है डिजिपिन और कैसे करें इसे प्राप्त? यहां जानिए तरीका
क्या है खबर?
हम सभी अपने 6 अंकों वाले पिन कोड का इस्तेमाल अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग या फॉर्म भरते समय करते हैं। हालांकि, अब इंडिया पोस्ट ने एक नया और स्मार्ट तरीका शुरू किया है, जिससे आपका पता और भी सटीक तरीके से बताया जा सकेगा। इस नई सुविधा का नाम डिजिपिन है, जो आपके सामान्य पते को डिजिटल रूप में दिखाने के लिए बनाया गया है। इससे डिलीवरी, सेवा और लोकेशन से जुड़ी समस्याएं काफी हद तक कम हो जाएंगी।
काम
क्या है डिजिपिन और कैसे करता है काम?
डिजिपिन का पूरा नाम 'डिजिटल पोस्टल इंडेक्स नंबर' है। यह एक 10-अक्षर का अल्फान्यूमेरिक कोड होता है, जो हर घर, दफ्तर या बिल्डिंग के लिए अलग होता है। इसे खासतौर पर GPS निर्देशांक के आधार पर तैयार किया गया है, जिससे यह सामान्य पिन कोड से कहीं ज्यादा सटीक होता है। पारंपरिक पिन कोड जहां एक बड़े इलाके को कवर करते हैं, वहीं डिजिपिन कुछ ही मीटर के अंदर आपके सटीक स्थान की पहचान कर सकता है।
तरीका
डिजिपिन प्राप्त कैसे करें?
अगर आप अपना डिजिपिन बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://dac.indiapost.gov.in/mydigipin/home पर जाना होगा। वहां आप या तो अपने मोबाइल की लोकेशन ऑन करके GPS से स्थान चुन सकते हैं या मैन्युअल रूप से पता दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद आपको एक यूनिक 10-अक्षर वाला कोड मिलेगा, जिसे आप डिलीवरी, पता सत्यापन और अन्य डिजिटल सेवाओं के लिए उपयोग कर सकते हैं।