
अंतरिक्ष से लौटने के बाद 7 दिन पुनर्वास करेंगे शुभांशु शुक्ला, ISRO ने दिया अपडेट
क्या है खबर?
एक्सिओम-4 (एक्स-4) मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर 18 दिवसीय प्रवास के बाद अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 15 जुलाई को पृथ्वी पर लौटने के लिए तैयार हैं। इसके बाद उन्हें 7 दिवसीय पुनर्वास कार्यक्रम में शामिल होना होगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक्स-4 मिशन पर एक अपडेट में कहा कि कैलिफोर्निया के तट पर उतरने के बाद वह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण और परिस्थितियों के अनुकूल होने के लिए 7-दिवसीय पुनर्वास कार्यक्रम से गुजरेंगे।
वापसी
कब होगी शुक्ला की वापसी?
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुक्ला 3 अन्य सहयोगियों कमांडर पैगी व्हिटसन, पोलैंड और हंगरी से मिशन विशेषज्ञ स्लावोज उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की और टिबोर कापू के साथ 26 जून को ISS पर पहुंचे थे। नासा के अनुसार, 4 सदस्यीय चालक दल 14 जुलाई को सुबह 7:05 बजे ET (भारतीय समयानुसार शाम 4:35 बजे) ISS से अनडॉक होगा। ISRO ने बताया कि कई कक्षीय प्रक्रियाओं के बाद उनका क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान 15 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे कैलिफोर्निया के तट पर उतरेगा।
योजना
गगनयान मिशन के लिए बताया महत्वपूर्ण
ISRO ने शुक्ला की ISS यात्रा के लिए लगभग 550 करोड़ रुपये का भुगतान किया। यह अनुभव अंतरिक्ष एजेंसी के लिए 2027 में लॉन्च होने वाले उसके मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम गगनयान मिशन की योजना में महत्वपूर्ण होगा। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा, "ISRO के फ्लाइट सर्जन निजी चिकित्सा/मनोवैज्ञानिक सम्मेलनों में भागीदारी के माध्यम से गगनयात्री के समग्र स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती की निरंतर निगरानी और सुनिश्चित कर रहे हैं। उनका स्वास्थ्य अच्छा है और वे उच्च मनोबल में हैं।"