Page Loader
India Post Recruitment 2019: 10वीं वालों के लिए निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

India Post Recruitment 2019: 10वीं वालों के लिए निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

Jun 25, 2020
08:29 pm

क्या है खबर?

भारतीय डाक विभाग में नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय डाक ने महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। भारतीय डाक भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए आप ये लेख पढ़ सकते हैं।

तिथियां

ये है आवेदन की अंतिम तिथि

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 नवंबर, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2019 है। महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवकों के कुल 3,650 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। इसके तहत शाखा पोस्टमास्टर (BPM), सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM), डाक सेवक के पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

जानकारी

देनी होगी इतनी आवेदन फीस

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन फीस भी देनी होगी। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। बाकी उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन फीस नहीं देनी होगी।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता?

किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप मांगी गई सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। इन पदों पर भर्ती होनो के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट appost.in/gdsonline पर जाना होगा। इसके बाद आपको दो चरणों में आवेदन करना होगा। पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद आपको आवेदन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए दी गई पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे अपना नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि आदि दर्ज करनी होगी। इसके बाद अब आपको फीस का भुगतान करना होगा और फिर आवेदन करना होगा।