
कीचड़ से कार के ब्रेक सिस्टम पर क्या पड़ेगा असर? जानिए इससे कैसे बचें
क्या है खबर?
बारिश के दौरान गीली और कीचड़ से भरी सड़कों पर गाड़ी चलाना चुनाैतियों से भरा होता है। इस दौरान गाड़ी में कीचड़ और गंदगी जमा हो जाती है। यह आपके वाहन को कई तरह से नुकसान पहुंचाता है। सबसे ज्यादा असर ब्रेक सिस्टम पर पड़ता है। इसकी अनदेखी कई बार भारी पड़ जाती है। ब्रेक सही काम नहीं करने से दुर्घटना की संभावना बढ़ सकती है। आइये जानते हैं कीचड़-मिट्टी से ब्रेक सिस्टम को क्या नुकसान होता है।
असर
ब्रेक सिस्टम को क्या होता है नुकसान?
ज्यादा समय तक कीचड़ ब्रेक डिस्क, ड्रम या ब्रेक पैड में जमा रहने से इनकी कार्यक्षमता को काफी कम कर देता है। दरअसल, मिट्टी के कारण ब्रेक पैड तेजी घिसने लगता है और डिस्क पर भी स्क्रैच आ जाते हैं। इससे ब्रेक पैड डिस्क पर पूरा दबाव नहीं बना पाता, जिससे ब्रेक लगाने पर गाड़ी को रुकने में ज्यादा समय लगता है। इसके अलावा पानी और मिट्टी के कारण ब्रेक पैड और डिस्क के बीच घर्षण कम हो सकता है।
बचाव
ऐसे करें ब्रेक सिस्टम को सुरक्षित
इस समस्या से बचने के लिए ज्यादा कीचड़ और जलभराव वाले रास्तों पर निकलने से बचें। अगर, आप ऐसे रास्ते से कार ड्राइव करके आए हैं तो तुरंत गाड़ी के पहियों और ब्रेक सिस्टम की सफाई जरूरी है। प्रेशर वॉशर की मदद से पहियों और ब्रेक सिस्टम में जमा गंदगी को साफ कर दें। अगर, ब्रेक लगाते समय किसी तरह की तेज आवाज आ रही है तो मैकेनिक से जांच कराएं। कई पार्ट घिस गया है तो उसे बदलवा दें।